Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros के बेस वेरिएंट HTK में किस तरह के मिलते हैं Features, कितना दमदार मिलेगा इंजन, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 03:00 PM (IST)

    वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में हाल में ही नई गाड़ी के तौर पर Kia Syros को लाया गया है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट के तौर पर HTK को ऑफर किया जा रहा है। इस वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स (Kia Syros HTK Features) को दिया गया है। कितना दमदार इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन के कितने विकल्‍प मिलते हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Syros के बेस वेरिएंट HTK में क्‍या है खासियत।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Kia की ओर से सबसे नई गाड़ी के तौर पर Kia Syros को लाया गया है। इस Compact SUV के बेस वेरिएंट Kia Syros HTK में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह का ट्रांसमिशन मिलता है। क्‍या इस वेरिएंट को खरीदना आपके लिए अच्‍छी डील साबित हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros के बेस वेरिएंट के तौर पर HTK को किया जाता है ऑफर

    किआ की ओर से सब फोर मीटर कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर सबसे नई गाड़ी Syros को कई वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट के तौर पर कंपनी की ओर से HTK को ऑफर किया गया है। बेस वेरिएंट में भी कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    Kia Syros HTK वेरिएंट में कंपनी की ओर से सिर्फ एक ही इंजन के विकल्‍प को दिया गया है। इसमें एक लीटर की क्षमता वाले टर्बो इंजन Smartstream G1.0 T-GDi 6MT को ऑफर किया गया है। इस इंजन से एसयूवी को

    Kia Syros HTK Features

    किआ सिरोस के बेस वेरिएंट HTK में डिजिटल टाइगर फेस फ्रंट ग्रिल, स्‍ट्रीमलाइन डोर हैंडल, आइसक्‍यूब हेलोजन लैंप, हेलोजन टेल लैंप, हाई माउंट स्‍टॉप लैंप, 15 इंच स्‍टील व्‍हील्‍स के साथ कवर, फ्रंट और रियर में सिल्‍वर स्क्डि प्‍लेट, शॉर्क फिन एंटीना, इंटीग्रेटिड स्‍पॉयलर, साइड डोर गार्निश के साथ सिल्‍वर एसेंट, सिल्‍वर ब्रेक कैलिपर, ब्‍लैक के साथ ग्रे ड्यूल टोन इंटीरियर, ब्‍लैक-ग्रे सेमी लेदरेट सीट्स, डबल डी-कट स्‍टेयरिंग व्‍हील, प्रीमियम ग्रे रूफ लाइनिंग, रूम मैप और लैंप, पावर स्‍टेयरिंग, टिल्‍ट स्‍टेयरिंग, सभी दरवाजों पर पावर विंडो, सेंटर कंसोल आर्मरेस्‍ट, बेंच टाइप सीटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्‍टेबल आउटसाइड रियर व्‍यू मिरर, मैनुअल एसी, रिसर एसी वेंट्स, ऑटो लाइट कंट्रोल, सनग्‍लास होल्‍डर, रियर डोर सनशेड कर्टेन, रिमोट की, 4.2 कलर्ड टीएफटी एमआईडी, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम के साथ चार स्‍पीकर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्‍टेयरिंग व्‍हील माउंटिड कंट्रोल्‍स, रियर व्‍यू कैमरा, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 12 वोल्‍ट सॉकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आठ मोनोटोन रंगों के विकल्‍प को भी दिया गया है।

    Kia Syros HTK Safety Features

    किआ की ओर से सिरोस में कई सेफ्टी फीचर्स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इसके बेस वेरिएंट HTK में फ्रंट ड्यूल एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, हाइलाइन टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक फोर्स असिस्‍ट सिस्‍टम, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, इमरजेंसी स्‍टॉप सिग्‍नल, चाइल्‍ड लॉक, चार फ्रंट पार्किंग सेंसर, चार रियर पार्किंग सेंसर, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, सभी सीटों के लिए थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट के साथ रिमाइंडर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, फ्रंट पैसेंजर एयरबैग ऑन/ऑफ स्विच जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    Kia Syros HTK Price

    किआ की ओर से अभी सिरोस की कीमतों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इसके बेस वेरिएंट की संभावित एक्‍स शोरूम कीमत नौ लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।