Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros में मिलते हैं कई सेगमेंट फर्स्‍ट फीचर्स, रियर सीट भी है काफी खास, Brezza, Nexon को मिलेगी कड़ी चुनौती

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    Kia Syros Features वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Cars and SUVs की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से ऑफर की जा रही सबसे नई गाड़ी Kia Syros में कई सेगमेंट फर्स्‍ट फीचर्स के साथ लाया गया है। ये फीचर्स कौन से हैं और किस तरह इनसे Maruti Breeza Tata Nexon जैसी सब फोर मीटर एसयूवी को कड़ी चुनौती मिलेगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Syros एसयूवी में कौन से बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ कोरियाई की वाहन निर्माता Kia भारत में MPV and SUV सेगमेंट में कई वाहनों को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही Kia Syros को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स दिए जाते हैं जो अन्‍य कंपनियों की एसयूवी में नहीं मिलते। ऐसे कौन से फीचर्स हैं और कब तक इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स

    Kia Syros को सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर किआ की ओर से पेश किया गया है। कंपनी जल्‍द ही इसकी कीमतों की घोषणा कर देगी। फिलहाल एसयूवी के लिए बुकिंग करवाई जा सकती हैं। इसमें कई ऐसे फीचर्स को दिया जाता है जो इस सेगमेंट की अन्‍य एसयूवी में ऑफर नहीं किए जाते हैं।

    रिक्‍लाइनिंग और स्‍लाइडिंग रियर सीट

    किआ की ओर से सिरोस एसयूवी की रियर सीट को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है। इसकी रियर सीट को रिक्‍लाइन और स्‍लाइड किया जा सकता है। जिससे न सिर्फ पीछे बैठकर सफर करने वालों को ज्‍यादा जगह मिल पाती है, बल्कि इस फीचर के कारण बूट स्‍पेस को भी कम या ज्‍यादा किया जा सकता है। इस फीचर के कारण गाड़ी की रियर सीट पर सफर करना एक बेहतरीन अनुभव हो जाता है।

    वेंटिलेटिड सीट्स

    Kia Syros को जिस सेगमेंट में लाया जा रहा है उस सेगमेंट की अन्‍य किसी भी गाड़ी में सभी सीटों पर Ventilated Seats को नहीं दिया जाता। लेकिन सिरोस की सभी सीटों को वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर के साथ लाया जा रहा है।

    30 इंच ट्रिनिटी स्‍क्रीन

    आमतौर पर सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में कंपनियों की ओर से 12.3 इंच तक की स्‍क्रीन को दिया जाता है। लेकिन Kia Syros एसयूवी में कंपनी की ओर से 30 इंच की ट्रिनिटी स्‍क्रीन को दिया गया है। इस सिंगल स्‍क्रीन को तीन हिस्‍सों में बांटा गया है, जिसमें 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम और पांच इंच की स्‍क्रीन में एसी के कंट्रोल्‍स को दिया गया है।

    फ्लश डोर हैंडल

    किआ की ओर से सिरोस एसयूवी में फ्लश डोर हैंडल को दिया जाता है। जिससे गाड़ी का लुक तो बेहतर होता ही है साथ ही इसका एयरोडायनैमिक्‍स को भी बेहतर करने में मदद मिली है।

    वन टच अप और डाउन विंडो

    सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर लाई गई Kia Syros में कंपनी की ओर से एक और बेहतरीन फीचर को ऑफर किया गया है। इसकी चाबी में दिए गए लॉक के बटन को कुछ देर दबाकर रखा जाता है तो इससे गाड़ी के सभी विंडो और साइड व्‍यू मिरर बंद हो जाते हैं और अगर अनलॉक बटन को कुछ देर दबाकर रखा जाए तो गाड़ी की सभी विंडो और साइड व्‍यू मिरर को खोला जा सकता है।

    किनसे है मुकाबला

    Kia Syros को कंपनी की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में लाया जा रहा है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Skoda Kylaq जैसी एसयूवी के साथ तो होगी ही इसके अलावा यह गाड़ी Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Hyundai Creta जैसी एसयूवी को भी चुनौती देगी।