बिना पंचर भी टायर से निकल सकती है हवा, क्या है इसकी वजह; लंबा खर्च होने से पहले कर लीजिए ये काम
गाड़ी के टायरों से हवा लीक होना या फिर उनका पंचर हो जाना कार मालिकों के लिए एक आम समस्या है। अगर कार के टायर से एयर लीकेज हो रहा है तो आपको कुछ आसान से काम करने की जरूरत है। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार मालिकों को समय-समय पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता रहता है। इसमें सबसे कॉमन दिक्कत है गाड़ी के टायरों से हवा लीक होना या फिर उनका पंचर हो जाना। अपने आज के लेख में हम इस विषय पर ही बात करने वाले हैं। कई बार होता क्या है कि कार का पहिया पंचर भी नहीं रहता है, फिर भी इससे हवा का रिसाव हो जाता है।
लोग इस दिक्कत से परेशान होकर टायर तक बदलवाने की सोच लेते हैं। अगर आप भी इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इस समय का हल करने के लिए इतने लंबे खर्च की जरूरत नहीं है। ऐसी स्तिथि में क्या करना चाहिए, आइए जान लेते हैं।
ऐसे ठीक करें लीकेज
अगर कार के टायर से एयर लीकेज हो रहा है तो आपको कुछ आसान से काम करने की जरूरत है। सबसे पहले तो आप खुद ही पहचान करें कि टायर के किस हिस्से में हवा का रिसाव हो रहा है। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो एक टायर मैकेनिक के पास जाएं और इसकी जांच कराएं। अगर हवा का रिसाव इसके वाल्व के खराब होने से हो रहा है तो आप थोड़े पैसे खर्च करके इसका वाल्व बदलवा सकते हैं। ऐसा करने से आपका टायर पहले जैसा ही हो जाएगा और खर्चा भी बेहद कम होगा।
बदलना भी पड़ सकता है टायर
ऐसा भी हो सकता है कि गाड़ी का पहिया क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से हवा का रिसाव हो रहा हो। ऐसी कंडीशन में टायर मैकेनिक बीड सीलर का उपयोग करके टायर को फिर से सीट और सील कर सकता है। अगर गाड़ी का पहिया ज्यादा ही पुराना या क्षतिग्रस्त हो गया है तो इसे बदल ही लें, अन्यथा आपको इस समस्या से आएदिन दो-चार होना पड़ सकता है। इस तरह आप अपनी कार या किसी मोटर वाहन के पहिए में होने वाले हवा के रिसाव को ठीक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।