हमेशा कार में रखें 4 जरूरी टायर रिपेयर गैजेट्स, महज 600 रुपये से शुरू होती है कीमत
बीच रास्ते में टायर पंक्चर हो जाए तो आपको काफी मुश्किल हो सकती है। दरअसल ऐसी स्थिति में आपको कोई मैकेनिक भी नहीं मिलता है साथ ही साथ आपका काफी समय भी बर्बाद होता है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार ऐसा होता है कि जब आप अपनी कार से लंबे सफर पर या किसी एडवेंचर पर जाते हैं और बीच रास्ते में टायर पंक्चर हो जाए तो आपको काफी मुश्किल हो सकती है। दरअसल ऐसी स्थिति में आपको कोई मैकेनिक भी नहीं मिलता है साथ ही साथ आपका काफी समय भी बर्बाद होता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हमेशा अपनी कार में साथ रखना चाहिए। इन गैजेट्स की मदद से आप अपनी कार के पंक्चर टायर को ठीक कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कार जैक: इलेक्ट्रिक कार जैक आपकी कार को ऊपर उठाने के काम में आता है इस जैक की मदद से आप आसानी से टायर पंक्चर रिपेयर कर सकते हैं। ये जैक आपकी कार के यूएसबी पोर्ट की मदद से काम करता है और आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं इस जैक की कीमत 6 हजार से 7 हजार के बीच होती है।
इलेक्ट्रिक रेंच: इलेक्ट्रिक रेंच आपकी कार के टायर के बोल्ट खोलने के काम आती है। कई बार बोल्ट में जंक लग जाता है जिसकी वजह से इन्हें आम रेंच से खोलना काफी मुश्किल हो जाता है। ये रेंच बैटरी पावर्ड होता है जिसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है इस रेंच की कीमत 6 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बीच होती है।
पंक्चर रिपेयर किट: पंक्चर रिपेयर किट की मदद से आप आसानी अपनी कार के टायर के पंक्चर को रिपेयर कर सकते हैं। इसमें महज कुछ मिनट का समय लगता है और आप प्रोफेशनल तरीके से अपनी कार टायर के पंक्चर को रिपेयर कर सकते हैं। इस पंक्चर रिपेयर किट की कीमत 1 हजार रुपये से शुरू होती है।
एयर कम्प्रेसर: जब भी आप अपनी कार के टायर का पंक्चर रिपेयर करते हैं तो आपको टायर में हवा भरने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पोर्टेबल एयर कम्प्रेसर आपके बड़े काम आता है मार्केट में ये एयर कम्प्रेसर 600 रुपये की शुरूआती कीमत पर अवेलेबल है और इसे आप अपनी कार के यूएसबी पोर्ट में कनेक्ट करके कार टायर्स में हवा भर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।