Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate Vs Hyundai Creta: दोनों एसयूवी में मिलता है Black Edition, किसे खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    Honda Elevate Vs Hyundai Creta होंडा की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी के तौर पर Honda Elevate को ऑफर किया जाता है। हाल में ही इसका Black Edition लॉन्‍च किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition के साथ होगा। दोनों एसयूवी के खास एडिशन में से किस गाड़ी को खरीदना आपके लिए ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda Elevate Vs Hyundai Creta: दोनों में से किस एसयूवी के Black Edition को खरीदना बेहतर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी के तौर पर Honda Elevate को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी का January 2025 में Black Edition पेश किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition के साथ होगा। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना बेहतर होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate Vs Hyundai Creta Features

    होंडा की ओर से एलिवेट के Black Edition के एक्‍सटीरियर और इंटीरियर दोनों को ही पूरी तरह से ब्‍लैक रखा गया है। इसके अलावा इसमें ब्‍लैक रूफ रेल, फेंडर पर सिग्‍नेचर बैज, टेलगेट पर ब्‍लैक एडिशन बैज, 17 इंच ग्‍लॉस ब्‍लैक पेंट अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैंप, स्‍पोर्टी ब्‍लैक केबिन के साथ पियानो ब्‍लैक गार्निश, स्‍पोर्टी ब्‍लैक सीट्स के साथ ब्‍लैक स्टिचिंग, 7 रंगों की एंबिएंट लाइट्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, फॉलो मी होम लाइट्स, फुली ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 केबिन एयर प्‍यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    वहीं Hyundai Creta के Knight Edition में कंपनी की ओर से 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, नाइट बैज, रेड ब्रेक कैलिपर्स, ब्‍लैक इंटीरियर के साथ ब्रास कलर्ड इंसर्ट्स, ब्‍लैक लैदर अपहोलस्‍ट्री, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन एसी, फ्रंट वेंटिलेडिट सीट्स, वायरलेस चार्जर, ड्राइविंग मोड्स, ट्रैक्‍शन कंट्रोल मोड्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

    Honda Elevate Vs Hyundai Creta Safety Features

    होंडा एलिवेट के ब्‍लैक एडिशन में कंपनी की ओर से 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ब्रेक असिस्‍ट, हिल असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर, इमोबिलाइजर, Honda Sensing (ADAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    वहीं Hyundai Creta के Knight Edition में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, टीपीएमएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ईएसएस, इमोबिलाइजर, पार्किंग सेंसर, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

    Honda Elevate Vs Hyundai Creta Engine

    Honda Elevate के Black Edition में कंपनी की ओर से 1.5 लीटर की क्षमता वाला i-vtec इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को की पावर मिलती है। इसमें 6स्‍पीड मैनुअल और 7स्‍पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया जाता है। कंपनी के मुताबिक एसयूवी को एक लीटर पेट्रोल में 16.92 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    वहीं Hyundai Creta के Knight Edition को कई वेरिएंट्स में लाया जाता है। इसमें 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड, 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्‍प मिलते हैं। इसके 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से एसयूवी को 115 पीएस की पावर और 143.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6स्‍पीड मैनुअल और आईवीटी, ऑटोमैटिक और सीवीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प दिए जाते हैं।

    Honda Elevate Vs Hyundai Creta Price

    होंडा एलिवेट के ब्‍लैक एडिशन को कंपनी की ओर से टॉप वेरिएंट में ही ऑफर किया गया है। इस एडिशन के मैनुअल वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपये रखी गई है। इसके सीवीटी वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.73 लाख रुपये है।

    वहीं Hyundai Creta के Knight Edition की एक्‍स शोरूम कीमत 14.61 लाख रुपये से शुरू होती है और इस एडिशन के टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 20.41 लाख रुपये रखी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner