Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate का Black Editions लॉन्च, ऑल-ब्लैक केबिन समेत मिले नए अपडेट

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 02:33 PM (IST)

    होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन (Honda Elevate Black Edition Launched) भारत में आज शुरुआती 15.51 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई। इसमें रेगुलर ब्लैक वेरिएंट के मुकाबले मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है। इसके केबिन से लेकर इंटीरियर तक में ऑल ब्लैक थीम दिया गया है। Honda Elevate Black Edition को दो वेरिएंट ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक में लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    Honda Elevate Signature Black Edition लॉन्च हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Elevate के Black Editions को आज लॉन्च किया गया है। इसे दो वेरिएंट में लेकर आया गया है, जो ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक है। यह दोनों ही नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर कलर में लाया गया है। ब्लैक एडिशन को टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट पर बेस्ड है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन के साथ लाया गया है। इनकी बुकिंग भी आज से ही शुरू कर दी गई है। Honda Elevate Black Editions के CVT वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी, जबकि मैनुअल वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी से शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate Black Edition

    होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लाया गया है। इसमें ब्लैक-आउट एलॉय व्हील और नट और टेलगेट पर 'ब्लैक एडिशन' बैज दिया गया है। इसमें ऊपरी ग्रिल पर क्रोम गार्निश, सिल्वर-फिनिश्ड स्किड प्लेट, सिल्वर रूफ रेल और दरवाजों पर सिल्वर गार्निश को पहले की तरह ही रखा गया है। इसमें ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है। वहीं, डोर पैड, आर्मरेस्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के आसपास ब्लैक एक्सेंट दिए गए हैं।

    Honda Elevate Signature Black Edition

    Honda Elevate Signature Black Edition

    होंडा एलिवेट की रेगुलर ब्लैक एडिशन की तुलना में सिग्नेचर ब्लैक में ऑल-ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट्स, दरवाज़ों पर ब्लैक गार्निश, ब्लैक रूफ रेल्स और फेंडर पर 'सिग्नेचर' एडिशन बैज के अलावा टेलगेट पर 'ब्लैक एडिशन' बैज को भी शामिल किया गया है। इंटीरियर के रूप में 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग को शामिल किया गया है।

    पहले की तरह मिलेंगे फीचर्स

    • Honda Elevate में जो फीचर्स मिलते हैं, वहीं फीचर्स इसके ब्लैक एडिशन में भी मिलेंगे। इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले फीचर्स मिलेंगे। इसमें ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
    • पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटोमेटिक हाई-बीम असिस्ट जैसे ADAS फीचर्स दिए गए हैं।

    Honda Elevate Signature Black Edition

    इंजन

    Honda Elevate Black Edition को केवल पेट्रोल वेरिएंट में ही पेश किया गया है। इसमें 1.5-लीटर एन/ए पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि मैनुअल वेरिएंट 15.31 kmpl का माइलेज और CVT वेरिएंट 16.92 kmpl का माइलेज देगी।

    कीमत

    Honda Elevate Black Edition

    • ZX MT - 15.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    • ZX CVT - 16.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Honda Elevate Signature Black Edition

    • ZX MT - 15.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
    • ZX CVT - 16.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    Honda Elevate Black Edition का भारतीय बाजार में Hyundai Creta Knight Edition और Kia Seltos X-Line से मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। वहीं, इसे Volkswagen Taigun, Maruti Grand Vitara और Skoda Kushaq का ऑप्शन भी माना जाता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Tata Tiago का पहला टीजर सोशल मीडिया पर हुआ जारी, Auto Expo 2025 में हो सकती है पेश