Honda, Tata से लेकर MG तक, इन SUVs में ऑफर किया जाता है Black Edition, पढ़ें पूरी खबर
Black Edition SUVs देश में कई ग्राहकों को काले रंग की SUVs काफी पसंद आती हैं। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से अपनी SUVs को Black Edition के साथ ऑफर किया जाता है। अगर आप भी 2025 में ऐसी ही गाड़ी को लेने का मन बना रहे हैं तो किस SUV में इस एडिशन को ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra, MG से लेकर Hyundai तक कई वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी SUVs के Black Edition को ऑफर किया जाता है। किसी कंपनी की ओर से इसे Black Edition के नाम के साथ लाया जाता है तो कोई कंपनी इसे Dark या Knight Edition के नाम से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती है। किस कंपनी की ओर से किस कीमत पर अपनी SUVs को Black Edition के साथ लाया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Honda Elevate
जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से January 2025 में अपनी इकलौती एसयूवी को ब्लैक एडिशन के साथ लॉन्च (Honda Elevate Black Edition) किया गया है। इसमें पूरी तरह से ब्लैक रखा गया है, जिसमें रेड या अन्य किसी भी रंग के एसेंट्स को नहीं दिया गया है। एसयूवी के टॉप वेरिएंट को नए एडिशन के साथ लाया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपये रखी गई है।
Hyundai Creta
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भी Creta SUV के Knight Edition को बाजार में ऑफर किया जाता है। जिसमें ब्लैक के साथ रेड इंसर्ट्स को दिया जाता है। एसयूवी के एक्सटीरियर में ब्रेक कैलिपर्स और इंटीरियर में रेड एंबिएंट लाइट्स को दिया जाता है। साथ ही Knight Edition की बैजिंग को भी ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.61 लाख रुपये में ऑफर किया जाता है।
Tata Nexon
टाटा मोटर्स की ओर से नेक्सन एसयूवी को Dark Edition में ऑफर किया जाता है। जिसमें अलॉय व्हील्स, एक्सटीरियर और इंटीरियर में पूरी तरह से ब्लैक रंग का उपयोग किया जाता है। इसमें काले के अलावा किसी भी अन्य रंग का उपयोग नहीं किया जाता। कंपनी की ओर से इस एडिशन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये है।
MG Hector
ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से Hector को लाया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी में कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। एसयूवी में सामान्य वेरिएंट्स के अलावा Black Storm Edition को भी ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के खास एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 22 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025: कैसे मिलेगी Ticket, क्या होगी Timing, किस दिन से आम जनता की होगी एंट्री, पढ़ें पूरी डिटेल
Tata Harrier
टाटा मोटर्स की ओर से भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हैरियर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी को सामान्य के साथ ही Dark Edition के तौर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इसके डॉर्क एडिशन वाले वेरिएंट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 19.15 लाख रुपये है।
Mahindra XUV 700
देश की एक और प्रमुख एसयूवी निर्माता महिंद्रा भी Dark Edition में XUV 700 को ऑफर करती है। कंपनी की इस एसयूवी को भी पूरी तरह से ब्लैक एक्सटीरियर में खरीदा जा सकता है। इस एसयूवी में Napoli Black रंग के विकल्प में कंपनी ब्लैक एक्सटीरियर देती है। जिसकी कीमत की शुरूआत 15.10 लाख रुपये से हो जाती है।
BYD Atto 3
चीन की वाहन निर्माता BYD की ओर से July 2024 में ही Atto 3 के Black Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी की ओर से तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा इसके अन्य वेरिएंट्स को 29.85 लाख रुपये और 33.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।