Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के समय High Beam पर कार चलाने की बुरी आदत में करें बदलाव, बढ़ जाता है हादसे का खतरा

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:59 AM (IST)

    दिन के साथ ही रात के समय भी बड़ी संख्‍या में लोग कार से सफर करते हैं। इनमें से ज्‍यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि रात में कार चलाते हुए हाई बीम पर लाइट को नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से क्‍या नुकसान होता है। किस तरह ऐसी आदत के कारण हादसा होने का खतरा बढ़ता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    रात के समय हाई बीम पर कार चलाना क्‍यों है खतरनाक।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अक्‍सर लोग दिन के मुकाबले रात के समय कार चलाने में ज्‍यादा सहूलियत महसूस करते हैं। लेकिन रात में हाई बीम पर कार चलाना आपके साथ ही अन्‍य लोगों की सुरक्षा पर खतरा बढ़ा देता है। किस तरह से हाई बीम लाइट के साथ सफर करना खतरनाक हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरी आदत को बदलें

    रात के समय हाई बीम पर कार चलाना एक बुरी आदत है। अपने साथ ही अन्‍य लोगों की सुरक्षा के लिए इस बुरी आदत को बदलना जरूरी होता है। इसकी जगह रात के समय कार को लो बीम लाइट पर ही चलाना चाहिए।

    क्‍या है समस्‍या

    रात के समय अगर कार की हेडलाइट को हाई बीम पर सेट करके चलाया जाता है तो इससे सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर को असुविधा होती है। सामने से आ रहे वाहन के ड्राइवर की आंखों पर आपकी गाड़ी की हाई बीम लाइट सीधी पड़ती है और इससे समस्‍या बढ़ जाती है।

    बढ़ जाता है हादसा होने का खतरा

    कार की हेडलाइट को अगर हाई बीम पर चलाया जाता है तो सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर को देखने में परेशानी होती है। जिस कारण यह अंदाजा नहीं लग पाता कि वह आपसे कितनी दूरी से वाहन को निकाले। ऐसे में कई बार हादसा हो जाता है और इसका नुकसान आपको भी होता है।

    यह भी है कारण

    रात के समय अक्‍सर कार चलाते हुए ड्राइवर को थकान होती है। कई बार नींद आने की समस्‍या भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में अगर आंखों में तेज रोशनी पड़ती है तो फिर सड़क पर सही अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।

    हाई बीम की जगह करें इसका चुनाव

    रात के समय कार चलाते हैं तो हाई बीम की जगह कार की लाइट की सेटिंग को लो बीम पर रखना चाहिए। इससे न सिर्फ आपको अपनी जरुरत के लिए रोशनी मिलती है बल्कि इससे सामने से आ रहे वाहन के ड्राइवर को भी सुरक्षित सफर करने में आसानी होती है।

    हो सकता है चालान

    यातायात नियमों के मुताबिक भी रात के समय कार को चलाते हुए हेडलाइट को लो बीम पर रखना चाहिए। ऐसा न करते हुए हाई बीम पर लाइट रखकर कार चलाते हैं तो पुलिस की ओर से भी कार्रवाई की जा सकती है। ऐसी स्थिति में पुलिस की ओर से चालान किया जा सकता है।