Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tyre Resoling: पुराने टायर की रिसोलिंग करवाना कितना सही? क्या है इसके फायदे-नुकसान

    पुराने टायर को रिसोल करके उसे दोबारा इस्तेमाल करना किफायती और पर्यावरण के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन यह आपकी गाड़ी के इस्तेमाल और टायर की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर टायर ज्यादा खराब नहीं हुआ हो तो उसकी रिसोलिंग की जा सकता है। वहीं अगर वह ज्यादा खराब हो गया हो तो उसे रिसोल करवाने की जगह पर आपको नया टायर लगवा लेना चाहिए।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    पुराने टायर की रिसोलिंग के फायदे और नुकसान।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी गाड़ी में लगे हुए टायर उसके सबसे जरूरी पार्ट होता है। यह सड़क पर वाहन की पकड़, सेफ्टी और परफॉर्मेंस को प्रभावित करता है। समय के साथ टायरों के घिसने से वह खराब हो जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें बदलवाना पड़ जाता है और यह जरूरी भी होता है। वहीं, बहुत से लोग गाड़ी के पुराने टायरों की रिसोलिंग करवाकर फिर से उसे इस्तेमाल करने लग जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको टायर रिसोलिंग क्या होता है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है टायर रिसोलिंग?

    टायर रिसोलिंग में पुराने टायरों की रबर को निकालकर उसमें नया रबर लगा दिया जाता है। इसके बाद उस टायर को फिर से इस्तेमाल के लायक बनाया जाता है। इस प्रक्रिया को खासतौर पर भारी वाहन जैसे ट्रक और बसों के लिए किया जाता है, लेकिन बहुत से लोग पैसा बचाने के लिए अपनी कार के टायरों को भी रिसोल करवाकर इस्तेमाल करते हैं।

    टायर रिसोलिंग के फायदे

    1. खर्च में कमी: यह बहुत ही किफायती ऑप्शन होता है। नए टायर को खरीदने के तुलना में रिसोलिंग करवाने में काफी कम में आपको नए जैसा टायर मिल जाता है। इससे खर्च की बचत होती है, खासकर उन गाड़ियों के लिए, जो बड़े पैमाने पर लंबा सफर करते हैं।
    2. पर्यावरण के लिए फायदेमंद: टायर रिसोलिंग से पुराने टायरों को फिर से इस्तेमाल में लाया जाता है। इससे कचरे की मात्रा घटती है। यह पर्यावरण के लिहाज से एक अच्छा कमद होता है, क्योंकि रिसाइक्लिंग से कचरे को मैनेज किया जा सकता है।
    3. समान परफॉर्मेंस: सही से रिसोल किए गए टायर पुराने टायरों के मुकाबले समान परफॉर्मेंस दे सकते हैं, खासतौर पर अगर उनका रबर सही तरीके से लगाया जाए और उनकी बनावट सही से हो।

    टायर रिसोलिंग के नुकसान

    1. सुरक्षा का जोखिम: अगर टायर की रिसोलिंग की प्रक्रिया सही तरीके से नहीं हो पाती है, तो उसका संरचना कमजोर हो सकती है। इसकी वजह से सड़क पर आपकी सुरक्षा का खतरा बढ़ सकता है। रिसोलिंग के बाद, पुराने टायरों की पकड़ और ब्रेकिंग कैपेसिटी नए टायरों के मुकाबले कम हो सकती है।
    2. लाइफस्पैन में कमी: रिसोलिंग के बाद टायर की उम्र थोड़ी कम हो जाती है। पुराने टायरों का रबर पहले से ही कुछ घिस चुका हुआ होता है, जिसकी वजह से वह रिसोलिंग के बाद भी पहले जितना मजबूत और टिकाऊ नहीं रह जाता है।
    3. सभी टायर रिसोल नहीं हो सकते: सभी तरह के टायरों को रिसोल नहीं किया जा सकता है। अगर टायर में गहरे कट हो, तो उसे रिसोल नहीं किया जा सकता है। उससे बेहतर उसे बदल दिया जाना चाहिए। इसके अलावा, हल्के वाहन के टायर रिसोलिंग के लिए सही नहीं होते हैं।

    यह भी पढ़ें- खरीदने जा रहे हैं पुरानी कार, पहले जान लीजिए लेने के फायदे-नुकसान