Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C5 को खरीदने का शानदार मौका कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट, यहां पढ़ें डिटेल्स

    भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कई कारें लॉन्च कर सकती है। सिट्रोएन ने हाल के दिनों में C3 एयरक्रॉस को पेश किया है। C3 C5 एयरक्रॉस और eC3 के बाद ब्रांड की चौथी एसयूवी भी होगी।सिट्रोएन इंडिया अपनी फ्लैगशिप क्रॉसओवर C5 एयरक्रॉस पर लगभग 2 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 14 Jul 2023 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    Citroen C5 bumper discount Offer see all details here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोएन भारतीय बाजार में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल के दिनों में कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। अभी कंपनी अपने पोर्टफोलियो में ईवी समेत तीन कारें हैं। भारतीय बाजार में महीनों पहले कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती और बड़ी पहली एसयूवी C5 एयरक्रॉस को लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक शानदार लग्जरी एसयूवी है, जो कई दमदार फीचर्स से लैस है। इस कार की कीमत 37.17 लाख रुपये से शुरू होती है, अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस महीने कंपनी बंपर डिस्काउंट दे रही है। यानी आप इस कार को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

    ऑफर डिटेल्स

    सिट्रोएन इंडिया अपनी फ्लैगशिप क्रॉसओवर C5 एयरक्रॉस पर लगभग 2 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर 31 जुलाई 2023 तक ही वैध है। यह ऑफर लिमिटेड समय तक है और ये साल 2022 के बाद तैयार हुए मॉडल्स पर हैं। अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने आस -पास के नजदीकी डीलरशिप में या शोरूम में जाकर पता कर सकते हैं।

    Citroen C5 एयरक्रॉस के वेरिएंट, इंजन और गियरबॉक्स

    सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस के वेरिएंट की बात करें तो ये सिंगल फुल लोडेड शाइन वेरिएंट में आती है। वहीं, इसके इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 174bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Hyundai Tucson, Jeep Compass, Skoda Kushaq and Volkswagen Tigun से है।

    जल्द लॉन्च होगी ये नई एसयूवी

    भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनी आने वाले दिनों में अपनी कई कारें लॉन्च कर सकती है। सिट्रोएन ने हाल के दिनों में C3 एयरक्रॉस को पेश किया है। C3, C5 एयरक्रॉस और eC3 के बाद ब्रांड की चौथी एसयूवी भी होगी। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10 से 15 लाख रुपये तक हो सकती है। लॉन्च के बाद Hyundai Creta, Grand Vitara, High Rider, Nexon and Seltos से मुकाबला होगा।