Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C5, C3 कार खरीदने पर होगी भारी बचत, कंपनी दे रही 2 लाख तक का डिस्काउंट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 07:44 PM (IST)

    Citroen C5 Aircross SUV फुली-लोडेड शाइन वेरिएंट में आती है जिसकी कीमत 37.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि वाहन पर 2 लाख रुपये के सुनिश्चित लाभ हैं यह ऑफर केवल 2022 निर्मित C5 पर लागू हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    कंपनी दे रही 2 लाख तक का डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप सिट्रान की कार खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय है। क्योंकि, कंपनी सिट्रान C3, सिट्रान C5 एयरक्रास पर 2 लाख रुपये अधिक की छूट दे रही है। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों पर क्या-क्या मिल रहे ऑफर्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C5 Aircross SUV फुली-लोडेड शाइन वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 37.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि वाहन पर 2 लाख रुपये के सुनिश्चित लाभ हैं, यह ऑफर केवल 2022 निर्मित C5 पर लागू हैं।

    Citroen C3 कुल 3 वैरिएंट में आती है, जिसमें लाइव, फील, फील टर्बो वैरिएंट शामिल है। लाइव की कीमत 5.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), फील की कीमत 7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और फील टर्बो की कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। C3 ने 50,000 रुपये के लाभ और 100% ऑन-रोड फंडिंग का आश्वासन दिया है। Citroen C5 Aircross SUV और Citroen C3 पर दिया जा रहा ऑफर केवल फरवरी महीने तक वैध है।

    C5 Aircross SUV में 2.0-लीटर DW10 FC डीजल इंजन (170PS/400Nm) लगा है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

    सिट्रान सी3 का इलेक्ट्रिक अवतार को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की बुकिंग 22 जनवरी से शुरू होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में 29.2 kWh की बैटरी पैक लगाई गई है, जो सिंगल चार्ज पर 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है। आइये जानते हैं इस Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार की खासियतों के बारे में।

    Citroen eC3 जल्द होगी लॉन्च

    Citroene C3, C3 क्रॉसओवर का ऑल-इलेक्ट्रिक अवतार है। यह अपकमिंग ईवी दूर से दिखने में आईसीई इंजन वाली हैचबैक कार की तरह ही लगती है, सामने से देखने में आप पहचान नहीं पाएंगे कि यह ईवी वैरिएंट है या फिर सिट्रान का नियमित मॉडल। इसके अलावा इसमें अधिकांश ईवी की तरह ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल नहीं दिया गया है।