Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen ने ग्राहकों को दिया झटका, नए साल से बढ़ जाएंगे C3 और C5 एयरक्रॉस के दाम

    Citroen Price Hike वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉन इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू हो जाएंगी। वहीं पुरानी कीमत स्टॉक रहने तक दी जाएगी। पूरी जानकारी नीचे देखें।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    Citroen Price Hike From January 2023 In India, See Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen Price Hike: सिट्रॉन इंडिया (Citroen India) के ग्राहक अगर इसकी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसी महीने खरीद लें, क्योंकि नए साल में सिट्रॉन की गाड़ी खरीदें पर आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है। 1 जनवरी, 2023 से कंपनी अपने पूरे रेंज की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। Citroen India ने C3 और C5 एयरक्रॉस के लिए 1.5 से 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इस तरह C3 की कीमतें वेरिएंट के आधार पर 8,800 रुपये से लेकर 16,300 रुपये के बीच बढ़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान देने वाली बात है कि पुरानी कीमतें केवल मौजूदा स्टॉक के लिए लागू होती हैं, जो अलग-अलग डीलर के लिए अलग-अलग हो सकती है।

    Citroen C3

    Citroen C3 मॉडल की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्प दिया जाता है। इसका हाई-स्पेक वाला इंजन 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जो 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि कम-स्पेक वाला इंजन एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए सिट्रॉन सी3 में आपको 5-स्पीड और 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

    Citroen C5 Aircross Facelift

    सिट्रॉन की दूसरी कार सी5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 36.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की थी। इसमें 2.0 लीटर का चार सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 175bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसकी माइलेज 17.5 kmpl की है। ट्रांसमिशन के लिए फेसलिफ्ट को केवल 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है।

    ये भी पढ़ें-

    कंपनियां भारी खर्च उठाकर भी क्यों करती गाड़ियों का रिकॉल, जानें भारत में क्या हैं इससे जुड़े नियम

    Head Up Display System: सिर्फ डिस्प्ले नहीं है कार का HUD, इस तरह बदल देता है ड्राइविंग का पूरा एक्सपीरियंस