Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C5 Aircross SUV भारतीय बाजार में कल देगी दस्तक, जानें इसके फीचर्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 04:29 PM (IST)

    इसकी तुलना आउटगोइंग मॉडल से करें तो 2022 Citroen C5 Aircross फेसलिफ्ट में बाहर की तरफ कई स्टाइल से अपड़ेट होगी। स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दो एलईडी डीआरएल स्ट्रिप्स सिंगल यूनिट के लिए एक ग्रिल को जोड़ती है।

    Hero Image
    Citroen C5 Aircross SUV भारतीय बाजार में कल दस्तक देगी

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क।  Citroen C5 Aircross SUV भारतीय बाजार में कल कदम रखने वाली है। आपको बता दें कंपनी ने मिड साइज एसयूवी को पिछले साल अप्रैल में Citroen के पहले उत्पाद के रूप में कंपनी ने लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने इसके आधिकारिक रूप से लॉन्च से पहले ही इस कार के सभी विवरण के बारें में खुलासा कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    इसकी तुलना आउटगोइंग मॉडल से करें तो , 2022 Citroen C5 Aircross फेसलिफ्ट में बाहर की तरफ कई स्टाइल से अपड़ेट होगी। स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दो एलईडी डीआरएल स्ट्रिप्स सिंगल यूनिट के लिए एक ग्रिल को जोड़ती है। इसके फ्रंट बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है। जबकि ये नई एसयूवी नए और बड़े सिट्रोएन लोगो से कैसे होगी।

    इंटीरियर  और फीचर्स

    कंपनी ने अपनी इस कार को  बेहतरीन तरीके से अंदर से डिजाइन या है। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए है। एक तरफ, C5 एयरक्रॉस अब फ्री-स्टैंडिंग 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगी। एसी वेंट्स जो पहले इंफोटेनमेंट स्क्रीन के किनारों पर लगाए गए थे, अब डिस्प्ले के नीचे ही रखे गए है। जो इसमें एक सनरूफ, हवादार सामने की सीटें, ऑटो जलवायु नियंत्रण, सीटों के लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से समायोजन, वायरलेस चार्जर भी शामिल है। सेफ्टी के लिए नए C5 एयरक्रॉस में ADAS जैसी सुरक्षा सुविधा मिलेगी। इसके साथ हीलेन-कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, और इसी तरह के सिट्रोएन हाईवे ड्राइवर असिस्ट सूट भी मिल सकता है।

    इंजन 

    आपको बता दें C5 एयरक्रॉस के फेसलिफ्ट वेरिएंट में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया ग9या है जो 174bhp और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसके पावर को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन द्वारा चैनलाइज़ किया गया है। इसमें मैनुअल के ऑप्शन का मिलना संभव नहीं है। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की टक्कर हुंडई टक्सन, जीप कम्पास और वोक्सवैगन टिगुआन के साथ होने वाली है।