Car Tips: गाड़ी में रेडिएटर होता है बेहद जरूरी, लापरवाही करने पर इंजन को होता है नुकसान, किस तरह करें देखभाल
Car Tips वैसे तो गाड़ी में हर पार्ट का महत्वपूर्ण काम होता है। लेकिन इस खबर में हम रेडिएटर की जानकारी दे रहे हैं। किसी भी कार में रेडिएडर क्यों जरूरी होता है और अगर लापरवाही की जाए तो इससे किस तरह इंजन को नुकसान पहुंचने का खतरा बढ़ जाता है। किन तरीकों से इसकी देखभाल (Radiator Maintenance Tips) की जा सकती है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में बड़ी संख्या में कारों का उपयोग किया जाता है। हर रोज करोड़ों की संख्या में कारें सड़कों पर चलती हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी को लंबे समय तक बिना किसी परेशानी उपयोग करना चाहते हैं तो रेडिएटर की सही तरह से देखभाल करना जरूरी हो जाता है। रेडिएटर गाड़ी में क्यों जरूरी होता है और किस तरह से इसकी देखभाल (Vehicle care tips) की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
क्यों जरूरी है रेडिएटर
दुनिया में भले ही प्रदूषण को कम करने के साथ ही कम रनिंग कॉस्ट के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग इंजन वाली कारों का ही उपयोग करते हैं। ICE वाली कारों के लिए रेडिएटर का सही तरह से काम करना काफी जरूरी होता है। ऐसा न करने पर इंजन सीज होने तक का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें- Honda, Tata से लेकर MG तक, इन SUVs में ऑफर किया जाता है Black Edition, पढ़ें पूरी खबर
क्या होता है काम
रेडिएटर का मुख्य काम इंजन के तापमान को सामान्य बनाए रखना होता है। जब कार को चलाया जाता है तो इंजन का तापमान लगातार बढ़ता रहता है। तापमान को सामान्य बनाए रखने के लिए ही रेडिएटर और कूलेंट का उपयोग किया जाता है। कूलेंट इंजन में जाकर तापमान को सामान्य रखता है और रेडिएटर का काम गर्म कूलेंट के तापमान को कम करना होता है। जिसके बाद ठंडा कूलेंट फिर से इंजन में जाता है। यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है।
लापरवाही से होता है नुकसान
रेडिएटर एक जालीनुमा पार्ट होता है जिसमें कूलेंट को निकाला जाता है और हवा से इसका तापमान कम किया जाता है। अगर रेडिएटर की देखभाल में लापरवाही बरती जाती है तो यह चोक होने लगता है और अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाता। जिस कारण कूलेंट को ठंडा करने में समय लगता है और इसका असर इंजन पर होता है।
सीज हो सकता है इंजन
लंबे समय तक अगर रेडिएटर की देखभाल न की जाए तो फिर गर्म कूलेंट इंजन में वापस जाता है और इंजन के महत्वपूर्ण पार्ट्स को नुकसान होने लगता है। लगातार ऐसा होने पर इंजन के पार्ट्स जल्दी खराब होने लगते हैं और एक समय के बाद इंंजन सीज होने का खतरा बढ़ जाता है।
कैसे करें देखभाल
रेडिएटर की देखभाल (Radiator maintenance) करना काफी आसान होता है। अच्छी क्वालिटी के कूलेंट का उपयोग करना, रेडिएटर के पैनल्स के बीच समय समय पर सफाई करना, पानी के प्रैशर सहित कई तरीकों से इसे घर पर ही साफ किया जा सकता है। इसके अलावा सर्विस सेंटर पर जाकर रेडिएटर फ्लश भी करवाया जा सकता है, जिससे यह पूरी तरह से साफ हो जाता है और पूरी क्षमता के साथ काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।