Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से सफर के दौरान खराब हो जाए Central Lock सिस्‍टम तो इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होंगे परेशान

    Central Lock failure नए जमाने की कारों में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। अगर इनमें किसी भी तरह की कोई खराबी आ जाती है तो फिर इनसे पार पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे ही अगर कार में सफर के दौरान Central Lock में खराबी आ जाए तो फिर किन बातों का ध्‍यान रखते हुए कार से सुरक्षित बाहर आया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 01 Jan 2025 08:29 AM (IST)
    Hero Image
    सफर के दौरान खराब सेंट्रल लॉक के बाद कार से कैसे बाहर निकलें। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत सहित दुनियाभर की कारों को लगातार सुरक्षित बनाने के लिए कई सेफ्टी फीचर्स को दिया जाता है। सामान्‍य स्थिति में तो इन सेफ्टी फीचर्स के कारण लोगों को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। लेकिन कुछ खास स्थितियों में यह सेफ्टी फीचर बड़ी परेशानी भी बन सकते हैं। अगर आपकी गाड़ी में सेफ्टी फीचर के तौर पर लगा Central Lock सिस्‍टम फेल हो जाता है, तो किस तरह से कार से सुरक्षित तरीके से बाहर (Car Safety Tips) आया जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करता है Car Central Locking सिस्‍टम

    किसी भी कार में सेफ्टी फीचर के तौर पर दिए Central Locking System को सामान्‍य स्थिति में कार में लगी बैटरी के साथ जोड़ा जाता है। बैटरी से ही इसके पूरे सिस्‍टम को पावर मिलती है। अगर किसी स्थिति या हादसा होने के बाद अगर बैटरी काम करना बंद कर दे तो फिर इस बात की संभावना भी काफी ज्‍यादा हो जाती है कि गाड़ी में लगा सेंट्रल लॉक भी काम करना बंद कर दे। ऐसा होने पर कार के अंदर बैठे लोग गाड़ी में ही रह जाते हैं और उनको बाहर निकलने में परेशानी होती है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में अगर कार से सफर के दौरान चलाते हैं हीटर, न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा खतरा, पढ़ें खबर

    ऐसी परिस्‍थति में खुद को संभालना जरूरी

    अगर किसी व्‍यक्ति के सामने ऐसी स्थिति आ जाती है, तो फिर खुद को शांत बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है। पैनिक होने की जगह खुद को शांत रखने की कोशिश करते हुए स्थिति को संभालने की कोशिश की जाए तो फिर खराब से खराब स्थिति से भी बाहर निकला जा सकता है। अगर आपकी कार में भी सेंट्रल लॉक सिस्‍टम काम न करे तो सबसे पहले खुद को शांत रखने की कोशिश करें।

    हेडरेस्‍ट का करें उपयोग

    सभी कारों में हेडरेस्‍ट को दिया जाता है। जिसके नीचे की ओर नुकीला हिस्‍सा होता है। सेंट्रल लॉक खराब होने की स्थिति में हेडरेस्‍ट को निकालें और उसके नुकीले हिस्‍से के जरिए गाड़ी के शीशे को तोड़ने की कोशिश करें। नुकीले हिस्‍से से लगातार शीशे पर चोट करने से शीशा कमजोर हो जाता है और आसानी से टूट जाता है।

    सीटबेल्‍ट से तोड़ें शीशा

    कुछ कारों में फिक्‍स हेडरेस्‍ट दिया जाता है, जिसे सीट से अलग नहीं किया जा सकता है। ऐसे में शीशा तोड़ने के लिए सीटबेल्‍ट का भी उपयोग किया जा सकता है। कार में सीटबेल्‍ट के हुक के जरिए ऐसा किया जा सकता है। सीटबेल्‍ट का हुक सॉलिड मेटल का बना होता है, जिस कारण यह काफी मजबूत होता है। सीटबेल्‍ट के हुक से लगातार शीशे पर चोट करने से उसे तोड़ा जा सकता है।

    कार में रखें यह सामान

    कुछ लोग अपनी कार में हथौड़ा या पेचकस जैसी नुकीली चीज को भी रखते हैं। इस तरह की चीजें भी खराब स्थिति में काफी काम आती हैं। कार में छोटा हथौड़ा या पेचकस जैसी नुकीली चीजों से शीशे को कम समय में और काफी आसानी से तोड़ा जा सकता है। इसलिए कार में इस तरह की चीजों को रखना चाहिए।

    शीशे पर कहां करें चोट

    कार में लगे शीशे को हर तरह के मौसम और तेज स्‍पीड में कार चलाते हुए तेज हवा का सामना करना पड़ता है, जिस कारण इसे  काफी मजबूत और अच्‍छी क्‍वालिटी से बनाया जाता है। लेकिन अगर कोई व्‍यक्ति कार में फंस जाता है, तो वह कार के शीशे को बीच से तोड़ने की जगह उसके साइड में चोट करे तो इसे आसानी से और जल्‍दी तोड़कर बाहर आया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Car Tips: गाड़ी में टायर की उम्र को कैसे बढ़ाता है Wheel alignment, किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान, पढ़ें खबर