Car Driving Tips: सर्दियों के मौसम में ड्राइविंग करना होता है मुश्किल, इन चार बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे परेशान
Car Driving Tips बेहतर होते हाइवे और एक्सप्रेस वे पर लोग लंबा सफर करना पसंद करने लगे हैं। लेकिन सर्दियों में भी कई लोग सफर के दौरान लापरवाही करते हैं। जिस कारण हादसा होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। कुछ बातों का ध्यान रखते हुए सर्दियों में भी हाइवे पर कार को कैसे सुरक्षित रहते हुए चलाया (winter driving) जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सर्दियों में भी देश में बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें से कई हादसे हाइवे या एक्सप्रेस वे पर भी होते हैं। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में Highway या Expessway पर गाड़ी चलाते हैं तो किन बातों का ध्यान रखते हुए सुरक्षित रहा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लेन में चलाएं कार
हाइवे और एक्सप्रेसवे पर जिग-जैग या गलत तरह से कार चलाने के कारण कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। जिससे हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर कार को हमेशा लेन में चलाने की आदत डाली जाए तो फिर हादसा होने का खतरा काफी कम हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर कार को लेन में चलाया जाता है तो अन्य वाहनों को ओवरटेक करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में अगर कार से सफर के दौरान चलाते हैं हीटर, न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा खतरा, पढ़ें खबर
स्पीड लिमिट का रखें ध्यान
सर्दियों में हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित रहने का सबसे आसान उपाय (safe driving in winter) है कि हमेशा स्पीड लिमिट का ध्यान रखा जाए। अगर आप हाइवे पर स्पीड लिमिट का ध्यान रखते हैं, तो इससे न सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप दूसरे वाहनों को भी सुरक्षित रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा तय स्पीड लिमिट में कार चलाने के कारण चालान से भी बचा जा सकता है।
कम स्पीड में चलना भी खतरनाक
आमतौर पर लोगों को सलाह दी जाती है कि तय लिमिट में ही कार को चलाना चाहिए। लेकिन अगर आप तय लिमिट से भी काफी कम स्पीड में कार को हाइवे या एक्सप्रेस वे पर चलाते हैं तो इससे भी सुरक्षा पर खतरा बढ़ सकता है। हाइवे या एक्सप्रेस वे पर पीछे से आने वाले वाहन एक निश्चित स्पीड में आते हैं और अगर आप आगे रहते हुए तय लिमिट से कम स्पीड में चल रहे हों तो फिर हादसा भी हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जो लिमिट तय की गई है उसी पर कार को चलाएं।
लो बीम में चलाएं कार
अगर हाइवे पर सर्दियों के समय रात (winter driving tips) के समय कार चला रहे हों तो हमेशा कार को लो बीम पर चलाना चाहिए। इससे आपके सामने से आने वाले वाहनों के अलावा आपके आगे चल रहे वाहनों को भी सुरक्षित रहने में मदद मिलती है। कई बार हाई बीम के कारण सामने से आने वाली कार के ड्राइवर को सही अंदाजा नहीं मिल पाता और हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा अगर हाई बीम पर को चलाया जाता है तो पुलिस की ओर से चालान भी काटा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।