दिल्ली एनसीआर की गर्मी में कार के एसी से मिलेगी बेहतरीन कूलिंग, इन बातों का रखना होगा ध्यान
दिल्ली एनसीआर में अप्रैल महीने में तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। ऐसे मौसम में गाड़ी में Car AC Cooling कार के एसी में किसी तरह की परेशानी हो जाए तो गर्मी में सफर पूरा करने में परेशानी होती है। अगर आप भी गर्मियों में भी Car के AC से कूलिंग पाना चाहते हैं तो किन बातों का ध्यान रखते हुए ऐसा किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित पूरे देश में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में कार से सफर करते हुए सिर्फ एसी ही राहत देता है। लेकिन लापरवाही के कारण एसी में में परेशानी आ जाती है तो फिर सफर पूरा करना मुश्किल हो जाता है। अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो एसी से गर्मी के मौसम में भी बेहतरीन कूलिंग (Car AC cooling tips) ली जा सकती है।
धूप में पार्क न करें कार
गर्मी के मौसम में अगर आप कार से सफर करते हैं तो कभी भी कार को धूप में पार्क नहीं करना चाहिए। धूप में घंटों तक खड़ी रहने के कारण ऐसा करने से कार का केबिन काफी तेजी से गर्म हो जाता है। केबिन के गर्म होने के बाद जब कार में सफर किया जाता है तो केबिन को ठंडा होने में काफी समय लगता है और एसी की कूलिंग काफी देर बाद महसूस होती है। इसलिए कोशिश करें कि कार को धूप में पार्क करने की जगह किसी कवर्ड पार्किंग में पार्क करें। ऐसा संभव न हो तो फिर कार को ऐसी जगह पार्क करें जहां सीधी धूप न लगे।
सन ब्लाइंड का करें उपयोग
गर्मियों में जब भी कार को लंबे समय तक खड़ा करना हो तो कोशिश करें कि कार के अंदर विंडशील्ड और अन्य हिस्सों पर सन ब्लाइंड का उपयोग करें। ऐसा करने से कार के केबिन में सीधी धूप नहीं आ पाती और इससे केबिन ज्यादा गर्म नहीं होता। सन ब्लाइंड का उपयोग करने के कारण जब कार में धूप नहीं आती तो इसका फायदा यह होता है कि केबिन जल्द ठंडा होता है।
एसी फिल्टर को रखें साफ
कार में एसी की कूलिंग बेहतर रखने के लिए एसी का फिल्टर (Car AC maintenance in extreme heat) भी साफ होना काफी जरूरी होता है। कई बार लोग एसी के फिल्टर की साफ सफाई खुद नहीं कर पाते जिस कारण वह काफी गंदा हो जाता है। अगर एसी फिल्टर गंदा होगा तो एसी तक उचित मात्रा में साफ हवा नहीं पहुंच पाती। इसका नुकसान यह होता है कि कार के एसी को चलाने के बाद भी केबिन को ठंडा होने में ज्यादा समय लगता है।
AC की सर्विस भी है जरूरी
गर्मियां शुरू होते ही कार के एसी की अच्छी तरह से सर्विस भी करवानी चाहिए। कुछ लोग इसमें लापरवाही करते हैं। जिस कारण भी एसी की कूलिंग कम हो जाती है। हमेशा गर्मियों की शुरूआत से पहले ही कार के एसी को भी सर्विस करवाकर कूलिंग को बेहतर किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।