Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Fronx Vs Baleno: माइलेज, फीचर्स और कीमत में किस गाड़ी को खरीदना होगा बेहतर

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    Maruti Suzuki Fronx Vs Baleno भारतीय बाजार में कम बजट वाली एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है। Maruti Suzuki की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Fronx की बिक्री की जाती है। इसे अपनी ही Baleno हैचबैक कार से भी चुनौती मिलती है। इंजन माइलेज फीचर्स और कीमत के मामले में इन दोनों में से किस गाड़ी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Fronx Vs Baleno: किस गाड़ी को खरीदना बेहतर विकल्‍प।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में Maruti Fronx की बिक्री की जाती है। कई मामलों में इस एसयूवी को अपनी ही हैचबैक कार Maruti Baleno से कड़ी चुनौती मिलती है। इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से गाड़ी को खरीदना ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Fronx Vs Baleno Features

    मारुति की ओर से एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, ऑटो हेडलैंप, एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट, रियर वाइपर और वॉशर, स्‍पॉयलर, स्किड प्‍लेट, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर, फैब्रिक सीट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, की-लैस एंट्री, स्‍टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्‍स, हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट, फुटवेल इलूमिनेशन, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आर्किमिस ऑडियो सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्‍पीकर, दो ट्वीटर, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    वहीं Maruti Baleno में एलईडी हेडलाइट्स, यूवी कट ग्‍लास, ऑटो हेडलैंप, फॉलो मी, एलईडी डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, फ्रंट फुलवेल लैंप, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पुश बटन स्‍टॉर्ट/स्‍टॉप, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, सुजुकी कनेक्‍ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

    Maruti Fronx Vs Baleno Safety Features

    Maruti Fronx में ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, छह एयरबैग, रियर व्‍यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ डिस्‍प्‍ले, सीट बेल्‍ट अलार्म, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ब्रेकडाउन नोटिफिकेशन, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग और नोटिफिकेशन, जियोफेंस जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमें मिलते हैं।

    वहीं Maruti Baleno में 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईबीडी, छह एयरबैग, रियर व्‍यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्‍पीड अलर्ट सिस्‍टम, ब्रेक असिस्‍ट, सीट बेल्‍ट प्री-टेंशनर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Fronx Vs Baleno Engine

    मारुति फ्रॉन्‍क्‍स में 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेडिट, 1.2 लीटर सीएनजी और एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से एसयूवी को 66 किलोवाट की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं टर्बो इंजन से 73.6 किलोवाट की पावर और 147.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों ही इंजन से इसे 20.02 से लेकर 22.89 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। इसमें मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प मिलते हैं।

    वहीं Maruti Baleno में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 66 किलोवाट की पावर और 113 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें सीएनजी का विकल्‍प भी मिलता है जिससे इसे 57 किलोवाट की पावर और 98.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। मारुति के मुताबिक इसे एक लीटर पेट्रोल में 22.35 से 22.94 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सीएनजी में इसे 30.61 की माइलेज मिलती है।

    Maruti Fronx Vs Baleno Diemension

    Maruti Fronx की कुल लंबाई 3995 एमएम लंबाई के साथ लाया गया है। इसकी चौड़ाई 1765 एमएम, ऊंचाई 1550 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2520 एमएम है। एसयूवी में 37 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल रहा है और इसमें सामान रखने के लिए 308 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जा रहा है।

    वहीं Maruti Baleno की कुल लंबाई 3990 एमएम है। चौड़ाई 1745 एमएम, ऊंचाई 1500 एमएम, व्‍हीलबेस 2520 एमएम है। हैचबैक कार में 318 लीटर का बूट स्‍पेस मिलता है और इसमें 37 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक मिलता है।

    Maruti Fronx Vs Baleno Price

    Maruti Fronx की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.48 लाख रुपये है।

    वहीं Maruti Baleno की एक्‍स शोरूम कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.92 लाख रुपये तक है।