Bike Tips: चलती हुई बाइक सफर के दौरान पड़ जाए बंद तो होती है बड़ी परेशानी, चार तरीकों से दूर रखें समस्या
Bike Breakdown देश में बड़ी संख्या में लोग अपनी कार स्कूटर बाइक के साथ लापरवाही करते हैं। जिस कारण कई तरह के नुकसान का खतरा बढ़ता है। बीच सफर में अगर बाइक बंद पड़ जाए तो फिर बड़ी परेशानी होती है। बाइक को बीच सफर में बंद होने से बचाने के लिए किन चार बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में ज्यादातर लोग दो पहिया वाहन का उपयोग करते हैं। जिनमें से कई लोग लापरवाही बरतते हैं और बाइक को नुकसान पहुंचाते हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे चार टिप्स बता रहे हैं, जिनको ध्यान रखकर बाइक को बीच सफर में बंद होने से बचाया (Bike maintenance tips) जा सकता है।
समय पर करवाएं सर्विस
कुछ लोग बाइक की सर्विस को समय पर करवाने की जगह काफी देर से करवाते हैं। ऐसा करने से कई तरह के नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें से एक परेशानी बीच सफर में बाइक का बंद होना भी होती है। अगर समय पर सर्विस करवाई जाए तो कुशल मेकैनिक भविष्य में आने वाली परेशानियों को पहले ही समझ लेता है और उनको दूर कर कई तरह की परेशानियों (Bike breakdown solutions) से आप सुरक्षित रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एक लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये चार Commuter Bikes, फीचर्स में भी हैं दमदार
बाइक का फिल्टर करें साफ
अगर बाइक के फिल्टर को नियमित अंतराल पर साफ किया जाए तो भी बीच सफर में बाइक बंद होने से बचाई जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाइक के इंजन को सही तरह से चलाने के लिए हवा की जरूरत होती है। इंजन तक साफ हवा पहुंचाने का काम एयर फिल्टर का होता है। अगर एयर फिल्टर गंदा हो और चोक हो जाए तो फिर इंजन तक उचित मात्रा में हवा जाने में परेशानी होती है। जिससे कई बार बाइक बीच सफर में बंद भी हो जाती है।
स्पार्क प्लग रखें साफ
बाइक में स्पार्क प्लग का साफ रहना भी आपको बीच सफर में किसी भी परेशानी से बचा सकता है। स्पार्क प्लग का काम ईंधन को जलाने के लिए जरूरी स्पार्क देना होता है। लेकिन अगर यह गंदा हो जाए या फिर स्पार्क प्लग खराब हो जाए तो फिर बाइक बीच सफर में बंद भी पड़ सकती है। इसलिए नियमित तौर पर स्पार्क प्लग की सफाई करने पर भी यह खतरा कम हो जाता है।
पेट्रोल भी है जरूरी
किसी भी इंजन को चलाने के लिए पेट्रोल का उचित मात्रा में होना काफी जरूरी होता है। लेकिन कई बार लोग अपनी बाइक को बेहद कम पेट्रोल या रिजर्व मोड में ही चलाते हैं। जिससे कई बार बाइक बीच सफर में ही बंद हो जाती है। इसके अलावा कम पेट्रोल के साथ बाइक चलाने पर कई और भी नुकसान लंबे समय में होने का खतरा बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें कि बाइक में पेट्रोल टैंक कम से कम आधा भरा हुआ रखें। इससे न सिर्फ बाइक बंद होने से बचाया जा सकता है, बल्कि इस तरह से बाइक में और भी परेशानियों को दूर रखने में मदद मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।