Bike Care Tips: अपने आप बढ़ जाएगा बाइक का माइलेज, बस फॉलो करें 5 टिप्स
Bike Mileage Tips हर बाइक राइडर चाहता है कि इसकी मोटरसाइकिल हमेशा अच्छा माइलेज दें। इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय भी अपनाते हैं। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने पर आपकी बाइक का परफॉर्मेंस अच्छा होने के साथ ही माइलेज भी बेहतर होगा। आइए जानते हैं कि मोटरसाइकिल का माइलेज बढ़ाने के तरीकों के बारे में।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल से अच्छा माइलेज हासिल करना प्राथमिकता बन गई है। हम अपनी बाइक चलाने का आनंद लेते हैं, लेकिन वह उम्मीद के अनुसार माइलेज नहीं देती है। जिसकी वजह से राइडर कई बार निराश भी होते हैं। खासकर वह लोग जो रोजाना 25-30 किलोमीटर तक का सफर करते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप अपनी मोटरसाइकिल का माइलेज किस तरह से बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
1. कार्बरेटर को रीट्यून करें
कार्बरेटर को रीट्यून करने से आपकी बाइक का माइलेज बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। अगर आपकी बाइक का माइलेज कम है तो उसके कार्बोरेटर सेटिंग्स को जरूर चेक करें। अगर उसमें किसी तरह की खराब दिखाई देता है तो मैन्युअल या इलेक्ट्रॉनिक श्राप से रीट्यून करें। इससे इंजन का परफॉर्मेंस अच्छा होने के साथ ही माइलेज भी बेहतर हो सकता है।
2. फालतू में फ्यूल बर्बाद न करें
अगर आपको ट्रैफिक सिग्नल पर 20 सेकंड से ज्यादा देर तक खड़ा रहना पड़े तो बाइक के इंजन को बंद कर दें। अगर आप इंजन को ऑन करके रखते हैं तो फ्यूल बर्बाद होता है। खासतौर पर शहरों में जहां पर रूक-रूक कर चलता है।
3. टायर का प्रेशर चेक करें
बाइक के टायर प्रेशर को हमेशा सही रखना चाहिए। बाइक निर्माता कंपनी के द्वारा बताए गए एयर प्रेशर को हमेशा बनाकर रखना चाहिए। वहीं, अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं पेट्रोल पंप पर टायर में एयर प्रेशर को जरूर चेक करें।
4. मोटरसाइकिल को साफ रखें
आपको अपनी बाइक को नियमित रूप से साफ रखना चाहिए। इस दौरान बाइक के चलने वाले सभी पार्ट को लुब्रिकेट जरूर करें। इससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ती है और परफॉर्मेंस बना रहता है। जिसकी वजह से आपकी बाइक अच्छा माइलेज देती है।
5. मॉडिफिकेशन से बचें
जब भी बाइक को डिजाइन किया जाता है उसे बनाने वाले इंजीनियर उसके एयरोडायनामिक दक्षता का ध्यान रखते हैं। यह बाइक की परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मददगार होते हैं। इसलिए बाइक पर मॉडिफिकेशन करवाने से बचना चाहिए। इससे न केवल एयरोडायनामिक प्रभावित होता है बल्कि माइलेज पर भी असर पड़ता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- आपको तेज गति से बाइक चलाने से बचना चाहिए।
- बाइक को अचानक ब्रेक लगाकर नहीं रोकना चाहिए।
- बाइक के गियर का सही से इस्तेमाल करें।
- बाइक की नियमित रूप से सर्विस करवाएं।
यह भी पढ़ें- बाइक को हमेशा रखना है नए जैसा ? फॉलो करें 5 टिप्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।