एक लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये चार Commuter Bikes, फीचर्स में भी हैं दमदार
Commuter Bikes Under one Lakh भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्स की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से एक लाख रुपये से कम कीमत में कुछ ऐसी बाइक्स को ऑफर (4 best Commuter bikes under one lakh rupees) किया जाता है जिनमें बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। किस कंपनी की ओर से ऐसी कौन सी बाइक को ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपने लिए बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन ज्यादा कीमत देकर बाइक को नहीं खरीदना चाहते तो किस कंंपनी की ओर से किस Commuter Bike को बाजार में ऑफर किया जाता है। एक लाख रुपये से कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ किन चार बाइक्स (Top4 Commuter Bikes In India) में से एक को चुना जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
125 सीसी सेगमेंट में मिलती हैं बेहतरीन बाइक्स
भारत में बड़ी संख्या में लोग हर रोज बाइक्स से सफर करते हैं। एंट्री लेवल सेगमेंट के साथ ही Commuter Segment में 125 सीसी की बाइक्स को भी काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में प्रमुख दो पहिया निर्माताओं की ओर से बेहतरीन बाइक्स को एक लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध करवाया जाता है। जिनको बेहतरीन स्टाइल, फीचर्स और दमदार इंजन के साथ रोज उपयोग में लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: अपने आप बढ़ जाएगा बाइक का माइलेज, बस फॉलो करें 5 टिप्स
Hero Xtreme 125R
भारत की प्रमुख दो पहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्स की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में Hero Xtreme 125R बाइक को लाया जाता है। इसमें 124.7 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिससे इसे 11.4 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू हो जाती है।
Honda Shine 125
जापानी वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल की ओर से भी 125 सीसी सेगमेंट में Honda Shine 125 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस बाइक में 123.94 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है, जिससे बाइक को 7.9 किलोवाट की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे भारत में 81251 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
TVS Raider igo
भारत की एक और प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस की ओर से रेडर igo बाइक को भी 125 सीसी सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कुछ समय पहले पेश की गई बाइक में 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 8.37 किलोवाट की पावर ( TVS Raider 125 Performance) और 11.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 98530 रुपये है।
Bajaj Pulsar N125
बजाज की ओर से एन सीरीज में पल्सर 125 को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इस बाइक में 124.59 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 12 पीएस और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी कीमत 96704 रुपये एक्स शोरूम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।