सबसे अधिक बिकने वाली सेडान कारें, कीमत 15 लाख के अंदर; लुक और फीचर्स में भी कमाल
सेडान गाड़ियों का क्रेज देश में फिर से बढ़ने लगा है। हुंडई वरना के लॉन्च होने के बाद सेडान कारों की तरफ लोगों का ध्यान बढ़ गया है। आप भी नई सेडान खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई सेडान खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 15 लाख रुपये के अंदर है तो आपके लिए ये खबर फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि यहां उन पॉपुलर सेडान कारों के बारे में बताए जाएंगे, जो देश की बेस्ट सेलिंग सेडान कार हैं।
टाटा टिगोर
टाटा टिगोर देश की सबसे सस्ती सेडान गाड़ियों में से एक है। इसकी इसकी शुरूआती कीमत 6 लाख 10 हजार रुपये एक्स-शोरूम है। टाटा टिगोर सेफ्टी के मामले में भी अच्छी कार है। अगर आपके पास 7 लाख रुपये तक का बजट है तो आप इस गाड़ी को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।
हुंडई औरा
हुंडई औरा को हाल ही में एक नया अपडेट मिला है, जिसके बाद इस गाड़ी का लुक पहले से एडवांस हो गया है। इस सेडान की शुरूआती कीमत 6 लाख 30 हजार रुपये से शुरू होती है। हुंडई ने इस किफायती कीमत में आने वाली सेडान की फ्रंट ग्रिल और हुंडई की बैजिंग भी चेंज कर दी है।
होंडा अमेज
होंडा अमेज की शुरूआती कीमत लगभग 7 लाखल रुपये से शुरू होती है। होंडा की ये कार देश में बेस्ट सेलिंग सेडान की लिस्ट में अच्छी रैंकिंग पर आती है।
हुंडई वरना
हुडई वरना को कुछ समय पहले ही नए फीचर्स और नए लुक-डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। लॉन्च होते ही ये गाड़ी सबको भा गई। नई Verna के टॉप वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। इन सुविधाओं में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, स्टॉप एंड गो असिस्ट के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और रियर टक्कर अवॉइडेंस शामिल हैं। दूसरी ओर, Creta में कोई ADAS फीचर नहीं दिया जाता है। इसकी एक्स-शोरुम शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।