हर किसी की फेवरेट हैं ये 7-सीटर फैमिली कारें, जबरदस्त परफॉरमेंस की बदौलत कायम है SUV वाला रुतबा
हम अपने इस लेख में 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली बेहतरीन फैमिली SUV कार की जानकारी लेकर आए हैं। हमारी इस लिस्ट में Mahindra Scorpio-N से लेकर Hyundai Alcazar जैसी 7-सीटर कारें शामिल हैं। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में सबसे ज्यादा SUV कारों की मांग है। अगर आप भी 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली फैमिली SUV कार की तलाश में हैं तो हम आपके लिए ऐसी ही कुछ कारों की जानकारी लेकर आए हैं। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इन कारों की कीमत क्या है और कंपनियां इन्हें किन विशेषताओं के साथ पेश करती हैं। लिस्ट में MG Hector से लेकर Mahindra Scorpio-N जैसी कारें शामिल हैं।
Mahindra Scorpio-N
मौजूदा समय में भारत में 20 लाख रुपये से कम दाम में सबसे शक्तिशाली एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Scorpio-N सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी इसे 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करती है, जो 203 पीएस की शक्ति उत्पन्न करता है। आप इसे 13.05 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
Mahindra XUV700
Mahindra XUV700 कंपनी की सबसे फीचर लोडेड कार में से एक है। फैमिली पर्पज से आप इस एसूवी कार को खरीद सकते हैं। कंपनी इसमें भी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग करती है। हालांकि, XUV700 में ये इंजन 200 पीएस की पावर का उत्पादन करता है। पेट्रोल से चलने वाली XUV700 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 14.51 लाख रुपये से शुरू होती है।
MG Hector
एमजी की ये कार देश की जबरदस्त SUVs में से एक है। MG Hector में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ये पॉवरट्रेन 170 PS की अधिकतम शक्ति और 350 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। ग्राहकों की शिकायत रहती है कि ये बेहतर परफॉरमेंस वाली एसयूवी कार माइलेज के मामले में निराश करती है। डीजल इंजन के साथ आने वाली हेक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 18.59 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Safari
देश की प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी दो जबरदस्त फैमिली एसयूवी कार Tata Safari और Harrier को भारतीय बाजार में बेचती है। दोनों ही कारों में FCA-sourced 2.0-लीटर डीजल इंजन का उपयोग किया गया है जो 170 PS की शक्ति प्रदान करता है। वर्तमान में सफारी की एक्स-शोरूम कीमत 15.65 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Alcazar
हुंडई अपनी इस कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देती है। ये पॉवरट्रेन 160 PS की अधिकतम पावर जनरेट करता है। Hyundai Alcazar को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। आप इसे 16.77 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।