Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से लैस Hyundai Alcazar 2023, जानें इसमें क्या कुछ खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 12 Mar 2023 08:07 AM (IST)

    Hyundai Alcazar 2023 Hyundai Alcazar का 2023 वेरिएंट Hyundai Motor India लेकर आई है। जो डिजाइन से लेकर फीचर्स में काफी दमदार है। नई Alcazar 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन से लैस हैआज हम आपके लिए इस कार से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    नए दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से लैस Hyundai Alcazar 2023,

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai Motor India, Hyundai Alcazar का 2023 वेरिएंट लेकर आई है, जो एक नए इंजन और फीचर्स से लैस है। वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के डिजाइन को दमदार लुक दिया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर इसे बुक करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Alcazar 2023

    आपको बता दें, कंपनी की वेबसाइट पर दिखाया गया है कि बिल्कुल नई Alcazar 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन से लैस है जो आरडीई अनुपालन और ई20 ईंधन से तैयार है। यह एक नए फ्रंट एसिया के साथ आती है।

    Hyundai Alcazar 2023 डिजाइन

    डिजाइन के तौर  पर इसमें कई बदलाव किए गए है, Hyundai Alcazar एक नए फ्रंट ग्रिल डिजाइन से लैस है जो इस 6- और 7-सीटर SUV के लुक को बढ़ाती है। इसके अलावा इसे'ALCAZAR' के साथ एक नया पडल लैंप लोगो भी मिलता है।

    Hyundai Alcazar 2023 सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी की बात करें तो इसमें ब्रांड-नई SUV 6 एयरबैग और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, VSM, ESC, हिल असिस्ट कंट्रोल, TPMS, 360-डिग्री कैमरा मिलता है। इसमें सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स और छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। ये चार अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन - प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O) में आती है।

    Hyundai Alcazar 2023  इंजन

    इसमें नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 160 पीएस की पीक पावर और 1,500 आरपीएम से 3,500 आरपीएम के बीच 253 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही Alcazar RDE बेस 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन  के साथ उपलब्ध है। यह 4,000 आरपीएम पर 116 पीएस की पीक पावर और 1,500 आरपीएम और 2,750 आरपीएम के बीच 250 एनएम का टार्क जनरेट करती है।

    Hyundai Alcazar 2023 कीमत

    Hyundai ने इस एसयूवी को 1.5 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 16.74 लाख रुपये से 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। आपको बता दें ये छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।