Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio N Price: Mahindra Scorpio-N को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने बढ़ाई 56 हजार रुपये तक कीमत

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 03:53 PM (IST)

    Price Hike of Mahindra Scorpio N Know Latest Price Mahindra Scorpio-N की कीमत में वाहन निर्माता कंपनी ने लगभग 56 हजार रुपये तक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। अब आपके लिए इस कार को खरीदना होगा महंगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Mahindra Scorpio N: कंपनी ने बढ़ाई Mahindra Scorpio N की 56 हजार रुपये तक कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले नए बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने के लिए स्कॉर्पियो-एन को अपडेट किया गया है। नए अपडेट के साथ, वाहन निर्माता कंपनी ने एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की है। आपको बता दें, कंपनी ने कीमत में 56,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इस कार की कीमत 13.05 लाख रुपये से लेकर 24.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Scorpio-N की कीमत में हुई बढ़ोतरी

    आपको बता दें, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 56 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 13.05 लाख रुपये से 21.56 लाख रुपये है, जबकि एसयूवी के डीजल वेरिएंट की कीमत 13.55 लाख रुपये से लेकर 24.51 लाख रुपये तक होगी, सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं।

    Mahindra Scorpio-N इंजन

    इसमें 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल यूनिट और 2.2-लीटर mHawk CRDi डीजल यूनिट है। इसके पेट्रोल इंजन 6-स्पीड MT के साथ 203PS की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क और 6-स्पीड AT के साथ अधिकतम पावर का 203PS और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ 175PS की अधिकतम पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क और 6-स्पीड एटी के साथ अधिकतम पावर का 175PS और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।स्कॉर्पियो-एन डीजल में 4WD ऑप्शन भी है।

    Mahindra Scorpio-N फीचर्स

    Mahindra Scorpio-N में फीचर्स के तौर पर एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। केबिन के अंदर वायरलेस चार्जिंग, एक MID यूनिट के साथ एक डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइव मोड, छह एयरबैग, रूफ-माउंटेड स्पीकर और बहुत कुछ मिलता है।