2025 new year resolution: नए साल से सड़क पर Car-Bike चलाते हुए न करें ये पांच काम, बढ़ जाएगी सुरक्षा
2025 new year resolution देश में हर साल लाखों की संख्या में हादसे होते हैं। इन सड़क हादसों में लाखों लोग घायल भी होते हैं और कई लोगों की मौत भी हो जाती है। लेकिन नए साल के शुरू होने के बाद अगर आप भी Car-Bike चलाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो खुद के साथ ही अन्य लोगों की सुरक्षा (Driving safety tips) भी बढ़ जाएगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में हर साल लाखों लोगों की मौत सिर्फ लापरवाही से कार चलाने के कारण हो जाती है। अगर 2025 New Year Resolution में हम कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए Driving करने की आदत बना लें तो न सिर्फ खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है बल्कि अन्य वाहनों को भी सुरक्षित रखने में योगदान दिया जा सकता है। ये आदत (Safe driving tips) कौन सी हैं, हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Car-bike safety advice
अगर आप कार या बाइक किसी भी तरह के वाहन को चलाते हैं तो कभी भी यातायात के नियमों को तोड़ना नहीं चाहिए। नए साल में अगर आप खुद को आदत डालते हैं कि आप कभी भी नियमों को नहीं तोड़ेंगे और सही तरह से गाड़ी को चलाएंगे तो फिर ऐसा करने से आप खुद के साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों को भी सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में अगर कार से सफर के दौरान चलाते हैं हीटर, न करें ये गलतियां, बढ़ जाएगा खतरा, पढ़ें खबर
स्पीड पर करें कंट्रोल
अक्सर लोग खुली सड़कों पर अपनी कार को काफी तेज चलाते हैं। कई स्थितियों में तेज स्पीड के कारण गाड़ी पर से आपका कंट्रोल खत्म हो जाता है। जिस कारण गंभीर हादसा भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में न सिर्फ आप अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं बल्कि सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए आप बड़ा खतरा बन जाते हैं। इसलिए नए साल में कोशिश करें कि आप तय लिमिट में ही कार को चलाएं।
रात के समय डालें लो-बीम पर कार चलाने की आदत
भारत में अधिकतर लोग रात के समय ड्राइविंग करते हुए हेडलाइट्स को हाई-बीम पर चलाते हैं। अगर आप अपनी कार को लो-बीम पर चलाने की आदत डाल लें तो इससे भी हादसों में कमी लाई जा सकती है। हाई-बीम पर कार चलाते हुए सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर की आंखों में ज्यादा रोशनी पड़ती है जिससे उसे सड़क दिखाई नहीं देती और ऐसी स्थिति में हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।
लेन ड्राइविंग की डालें आदत
कुछ लोगों को अपनी कार या बाइक को जिग-जैग चलाने की आदत होती है। ऐसा करने पर भी सड़कों पर हादसों की संख्या में बढ़ोतरी होती है। इसकी जगह नए साल में अगर आप लेन ड्राइविंग करने की आदत को अपनाते हैं तो फिर इससे आप खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही अन्य वाहनों को भी सुरक्षित रखने में बड़ा योगदान देंगे।
न करें रोड-रेज
सड़क पर वाहन चलाते हुए कई बार गलती न होने पर भी छोटे-मोटे हादसे हो जाते हैं। जिसके बाद लोग बात को इतना ज्यादा बढ़ा देते हैं, जिसमें लोगों जान तक चली जाती है। बेहद कम समय के आए गुस्से को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें और रोड रेज जैसे मामलों को खत्म करने की कोशिश करें। ऐसा करके जहां आप सुरक्षित रह पाएंगे वहीं बाद में पुलिस की कार्रवाई से होने वाली परेशानी से भी सुरक्षित रह पाएंगे।
न करें Drink And Drive
कुछ लोग अपनी कार को ही चलता-फिरता बार बना लेते हैं। कार चलाते हुए शराब का सेवन करना न सिर्फ आपके लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। Drink And Drive करने के कारण सही तरह से ड्राइविंग पर फोकस नहीं हो पाता और हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अगर किसी पार्टी में जाएं तो फिर वहां शराब पीने के बाद कभी भी खुद ड्राइविंग न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।