Rahu Ketu Gochar 2025: राहु-केतु ने बदली हैं राशि, कन्या राशि वालों को इन उपायों से मिलेगी राहत
कन्या लग्न वाले जातकों के लिए 18 मई 2025 को राहु देव कुंभ राशि में आपके षष्ठ भाव में प्रवेश कर चुके हैं। वहीं केतु देव सिंह राशि में आपके द्वादश भाव में मौजूद हैं। 6 और 12 भाव में राहु-केतु रोग ऋण शत्रु कोर्ट कचहरी जैसे मामलों में उलझा सकते हैं।
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान आपका प्रतिस्पर्धात्मक स्वभाव बनेगा। आप कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे। इस वजह से आपको मानसिक शांति नहीं मिलेगी।
इस दौरान आप कर्ज ले सकते हैं और इसकी वजह से परेशानी भी हो सकती है। अचानक से खर्च की स्थिति पैदा हो सकती है वहीं छुपे हुए नुकसान भी परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा यात्राओं और आध्यात्मिक गतिविधियों पर भी खर्च बढ़ सकता है।
केतु 12वें भाव में बैठकर कार्य संबंधित तनाव, चिंता तथा नींद की समस्याएं दे सकते हैं। लिहाजा, बहुत ज्यादा किसी बात पर चिंता करने, देर रात तक काम करने और मानसिक थकावट की स्थिति में पहुंचने से बचें। ध्यान और योग आपके मन को शांत बनाए रखेंगे।
ज्योतिषाचार्य आनंद सागर पाठक ने राहु-केतु गोचर 2025 के आधार पर कन्या राशि के जातकों को कुछ उपाय बताएं हैं। यदि राहु-केतु पीड़ित कर रहे हैं, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें।
राहु-केतु गोचर 2025 हेतु उपाय
- राहु और केतु देव के बीज मंत्रों का नियमित जाप करें।
- भगवान शिव को जल अर्पित करें तथा रुद्राभिषेक करें।
- शनिवार के दिन राहु के लिए काले तिल, सरसों का तेल एवं लोहा दान करें।
- केतु के लिए सफेद रंग के खाद्य पदार्थों का दान करें और आवारा कुत्तों को भोजन कराएं।
- ध्यान, साधना एवं सेवा-कार्य करें ताकि राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को संतुलित किया जा सके।
यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, कन्या को मिलेगी आर्थिक स्थिरता, हेल्थ का रखें ध्यान
बनाए रखें मानसिक शांति
यह राहु-केतु गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए करियर में प्रगति, वित्तीय पुनर्संरचना और पूर्व की बाधाओं को पार करने का मौका दे रहा है। हालांकि, मानसिक शांति एवं भावनात्मक संतुलन के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत होगी।
यदि आप अनुशासन, विवेकपूर्ण निर्णय और व्यावहारिक उपायों का पालन करेंगे, तो यह गोचर आपके लिए जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
(अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।