विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु ने बदली हैं राशि, वृश्चिक राशि वाले करें ये उपाय

Updated: Tue, 20 May 2025 07:25 PM (IST)

छाया ग्रह राहु 18 मई 2025 से आपके चतुर्थ भाव अर्थात कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। जबकि केतु दशम भाव यानी सिंह राशि में आ चुके हैं। इस गोचर के दौरान यदि वृश्चिक राशि के जातकों को कोई परेशानी आ रही है तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं।

Hero Image
Rahu Ketu Gochar 2025: पढ़िए राहु-केतु की शांति के लिए करें क्या उपाय।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान वृश्चिक लग्न और राशि वाले जातकों को जीवन के दो बड़े पहलुओं घर और करियर में बडे़ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। घर में जहां भावनात्मक रूप से उथल-पुथल को महसूस कर सकते हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस गोचर के प्रभाव से आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमें आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी। आप नौकरी बदलेंगे या ऐसे किसी काम की तलाश करेंगे, जिसमें आपको सुकून मिले। हालांकि, इस दौरान आपको बहुत धैर्य के साथ काम करना होगा।

इस गोचर के दौरान चिंता, तनाव या नींद से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। वृश्चिक राशि के कुछ जातकों को या निजी कारणों से स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है। यदि राहु-केतु पीड़ित कर रहे हैं, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें।

राहु-केतु गोचर 2025 के उपाय

  • प्रतिदिन राहु और केतु के बीज मंत्रों का जप करें।
  • भगवान शिव की आराधना करें और नियमित रुद्राभिषेक कराएं।
  • सोमवार के दिन दूध, चावल जैसे सफेद वस्तुओं का दान करें, ताकि राहु शांति हो।
  • सूर्य देव को प्रतिदिन अर्घ्य दें, जिससे करियर में मजबूती प्राप्त हो।
  • ध्यान और सकारात्मक सोच को अपनाएं, ताकि मानसिक संतुलन बना रहे।

यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरेंगे वृश्चिक के जातक

यह राहु-केतु गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आंतरिक संतुलन और बाह्य परिवर्तन का समय है। जहां राहु देव आपको घर और भावनात्मक जीवन में व्यस्त रख सकते हैं।

वहीं, केतु देव करियर के प्रति आपके दृष्टिकोण को बदल सकते हैं। यदि आप धैर्य, योजना और आध्यात्मिक अनुशासन के साथ इस समय का संचालन करेंगे, तो यह परिवर्तन आपके जीवन में सकारात्मक रूप से उभर सकता है।

यह भी पढ़ें- 

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे
Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मिथुन की होगी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कर्क राशि वाले देखेंगे उतार-चढ़ाव
Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, सिंह के जातक धैर्य और विवेक से अपनाएं बदलाव Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृश्चिक वाले बाहरी बदलाव को होते हुए देखेंगे

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, धनु वाले रिस्क लेंगे, तो पाएंगे सक्सेस

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, करियर और फाइनेंस में सक्सेस पाएंगे मकर वाले

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ वाले आत्म खोज और बदलाव लाने में लगेंगे

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मीन वालों को विदेश से मिलेगा लाभ