Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahu Ketu Gochar 2025: छाया ग्रह राहु-केतु ने बदली हैं राशि, धनु राशि वाले करें ये उपाय

    राहु ने 18 मई 2025 को धनु लग्न के जातकों के तृतीय भाव अर्थात कुंभ राशि में गोचर कर लिया है। वहीं केतु अष्टम भाव यानी सिंह राशि में आ चुके हैं। इस गोचर के दौरान यदि धनु राशि के जातकों को कोई परेशानी आ रही है तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Bajpai Updated: Tue, 20 May 2025 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    Rahu Ketu Gochar 2025: पढ़िए राहु-केतु की शांति के लिए करें क्या उपाय।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान धनु राशि के जातक करियर में उन्नति की सीढ़ियां चढ़ सकते हैं। मगर, अष्टम भाव में केतु दीर्घकालिक करियर पर सवालिया निशान भी लगा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी मामलों या उच्च शिक्षा से जुड़े अप्रत्याशित खर्चे आपकी क्षमता से ज्यादा बढ़ सकते हैं। इसकी वजह से आपको आर्थिक या मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बेचैनी या चिंता का अनुभव आपको परेशान कर सकता है। 

    सोच-विचारकर करें काम 

    लिहाजा, बेहतर होगा कि आप धैर्य से काम लें। हर पहलू पर सोच विचार कर काम करें। योग, ध्यान और एक्सरसाइज पर फोकस करें, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही बेहतर बने रहें। पढ़ने वाले छात्रों का ध्यान भटक सकता है। पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है। 

    भाई बहनों के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव आ सकता है। इसके साथ ही पड़ोसियों से भी मतभेद की स्थिति बन सकती है। लिहाजा, आवेश में या जल्दबाजी में आकर कोई फैसला न करें। 

    कुंडली में राहु-केतु की स्थिति के आधार पर ये उतार-चढ़ाव कम या ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में धनु राशि के जातकों को कुछ उपाय बताए गए हैं। यदि राहु-केतु पीड़ित कर रहे हैं, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें।

    राहु-केतु गोचर 2025 के उपाय

    • प्रतिदिन राहु और केतु के बीज मंत्रों का जप करें।
    • हनुमानजी की पूजा करें और “सिंदूर” अर्पित करें, ताकि नकारात्मक प्रभाव कम हों।
    • शनिवार के दिन सरसों का तेल, काले तिल या कंबल दान करें ताकि राहु शांत हो।
    • योग और ध्यान का अभ्यास करें, ताकि मानसिक शांति बनी रहे।

    यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, धनु वालों की होगी शादी, पार्टनर से मिलेंगे लाभ

    धैर्य और अनुशासन का साथ न छोड़ें

    यह राहु-केतु गोचर धनु राशि के जातकों के लिए साहसिक कदम और करियर विकास का समय है। आपको अनुशासन और धैर्य की आवश्यकता होगी। धनु राशि के जातक अवसरों को अपनाएं। 

    हालांकि, इस दौरान एक संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखें, ताकि दीर्घकालिक सफलता प्राप्त हो सके। राहु-केतु के ऊपर बताए गए उपायों को करने से आपको लाभ मिल सकता है।  

    (अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

    यह भी पढ़ें- 

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मिथुन की होगी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कर्क राशि वाले देखेंगे उतार-चढ़ाव

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, सिंह के जातक धैर्य और विवेक से अपनाएं बदलाव

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृश्चिक वाले बाहरी बदलाव को होते हुए देखेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, धनु वाले रिस्क लेंगे, तो पाएंगे सक्सेस

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, करियर और फाइनेंस में सक्सेस पाएंगे मकर वाले

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ वाले आत्म खोज और बदलाव लाने में लगेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मीन वालों को विदेश से मिलेगा लाभ