Rahu Ketu Gochar 2025: राहु-केतु ने बदली हैं राशि, ये उपाय करने से राहत पाएंगे मकर के जातक
राहु 18 मई 2025 को आपके दूसरे भाव में कुंभ राशि में आ चुके हैं। वहीं केतु आपके अष्टम भाव में सिंह राशि में विराजित हो चुके हैं। इस गोचर के दौरान यदि मकर राशि के जातकों को कोई परेशानी आ रही है तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं।
आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान मकर लग्न के जातकों को अचानक होने वाले बदलावों का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से कई बार मानसिक तनाव हो सकता है।
हालांकि, हर बदलाव बुरे नहीं होते हैं। कुछ बदलाव आपके करियर को ग्रोथ दे सकते हैं। बशर्ते कि आप सही दिशा में आगे बढ़ें। इस गोचर के दौरान आपको ऑफिस पॉलिटिक्स भी देखने को मिल सकती है। मगर, अच्छा होगा कि आप इससे बचकर रहें। आप अपने लिए नया रास्ता बनाएं।
अचानक से आने वाले खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं। वहीं, लोन लेने के दौरान विशेष सावधानी बरतें। मानसिक परेशानियों और तनाव को दूर करने के लिए योग या ध्यान का सहारा लें। धैर्य के साथ बात करें और जितना हो सके ईमानदारी रिश्तों में बनाए रखें।
मकर राशि के जातकों को कुछ उपाय बताएं हैं। यदि राहु-केतु पीड़ित कर रहे हैं, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें।
राहु-केतु गोचर 2025 के उपाय
- राहु और केतु के बीज मंत्रों का रोज जप करें, ताकि उनकी ऊर्जा संतुलित की जा सके।
- शनिवार के दिन गरीबों को भोजन या आवश्यक सामान का दान करें।
- पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें, ताकि राहु के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सके।
- कठोर या आवेगी शब्दों से बचें, क्योंकि राहु गलतफहमियों को बढ़ा सकता है।
- ध्यान और आध्यात्मिक रीति-रिवाजों का पालन करें ताकि आप मानसिक रूप से स्थिर रहें।
यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, मकर की नेतृत्व क्षमता और प्रतिष्ठा बढ़ेगी
सही तरीके से बनाएं योजनाएं
इस गोचर के दौरान आपके वित्त और करियर में वृद्धि होगी, लेकिन यह रिश्तों और स्वास्थ्य के मामलों में आत्म-नियंत्रण और धैर्य की मांग करेगा। मकर राशि के जातकों को अपनी योजनाओं को सही तरीके से बनाकर चलना चाहिए।
इस परिवर्तनशील समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। यदि आप ऊपर बताए गए उपायों को करेंगे, तो निश्चित रूप से इस समय का लाभ उठा सकेंगे।
(अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।