Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु ने बदली हैं राशि, मेष राशि वालों को इन उपायों से मिलेगी राहत
18 मई 2025 को राहु देव कुंभ राशि में आपके एकादश भाव में प्रवेश कर चुके हैं जबकि केतु पांचवें भाव में सिंह राशि में आ गए हैं। मेष राशि के लग्नेश मंगल की राहु देव से शत्रुता मानी जाती है। ऐसे में कुछ जातकों को राहु-केतु संबंधी परेशानी हो सकती है। जानिए क्या उपाय वो कर सकते हैं।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु का यह गोचर Rahu Ketu transit 2025 अगले 18 महीनों यानी दिसंबर 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान मेष राशि वालों को करियर में उन्नति मिल सकती है। 11वें भाव में राहु व्यावसायिक महत्वाकांक्षाओं को गति देंगे।
वहीं, पंचम भाव में बैठे केतु जल्दबाजी, अनावश्यक जोखिम अथवा अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह दे रहे हैं। धैर्य, विवेक और योजना बनाकर ही आप करियर से संबंधित लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। मगर, यदि आपकी कुंडली में राहु-केतु की स्थिति ठीक नहीं होगी, तो इससे परेशानियां आ सकती हैं।
11वें भाव में बैठे राहु अचानक आर्थिक लाभ, निवेशों से लाभ देकर धनवृद्धि करा सकते हैं। वहीं, पंचम भाव में बैठे केतु संकेत दे रहे हैं कि अत्यधिक जोखिम वाले निवेश जैसे स्टॉक ट्रेडिंग, सट्टा या अटकलबाजी से बचकर रहें।
ज्योतिषाचार्य आनंद सागर पाठक ने राहु-केतु गोचर 2025 के आधार पर मेष राशि के जातकों को कुछ उपाय बताएं हैं। यदि राहु-केतु पीड़ित कर रहे हैं, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें।
राहु-केतु गोचर 2025 के उपाय
- राहु और केतु देव के बीज मंत्रों का नित्य जाप करें, जिससे उनकी ऊर्जा को संतुलित किया जा सके।
- भगवान श्री गणेश एवं भगवान शिव की आराधना करें तथा रुद्राभिषेक करवाना अत्यंत लाभकारी रहेगा।
- राहु के दोष शमन के लिए शनिवार को काले तिल, लोहे अथवा नीले वस्त्र का दान करें। निर्धनों को अन्न बांटे।
- केतु के उपाय स्वरूप मंदिर में सफेद फूल अर्पित करें और सड़क के आवारा कुत्तों को भोजन कराएं।
- ध्यान, योग और आत्मचिंतन जैसे आध्यात्मिक अभ्यास इस गोचर को सहजता से व्यतीत करने में सहायक होंगे।
यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे बृहस्पति, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय
सफलता के द्वार खोल सकता है यह गोचर
राहु देव की महत्वाकांक्षा प्रेरित करने वाली ऊर्जा और केतु देव की अंतरात्मा से जुड़ाव देने वाली शक्ति देती है। यदि मेष लग्न और राशि के जातक इन दोनों का संतुलन स्थापित कर पाए। यदि मेष राशि के जातक विवेकपूर्वक कार्य करें, तो यह गोचर काल आत्मविकास एवं सफलता के उत्तम अवसर प्रदान कर सकता है।
(अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।