विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Rahu Ketu Gochar 2025: राहु-केतु ने बदली हैं राशि, कुंभ राशि वाले शांति के लिए करें ये उपाय

Updated: Tue, 20 May 2025 09:23 PM (IST)

राहु 18 मई 2025 को कुंभ राशि के लग्न भाव में गोचर करते हुए पहुंच चुके हैं। वहीं केतु सातवें भाव में सिंह राशि में विराजमान हो चुके हैं। इस गोचर के दौरान यदि कुंभ राशि के जातकों को कोई परेशानी आ रही है तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं।

Hero Image
Rahu Ketu Gochar 2025: पढ़िए राहु-केतु की शांति के लिए करें क्या उपाय।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान कुंभ लग्न और राशि वाले लोग आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। दूसरों से अलग दिखाने की इच्छा में वो नए विचारों के साथ लीडरशिप के रोल में नजर आ सकते हैं। 

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस दौरान घमंड करने या दूसरों को नीचा दिखाने की मंशा से काम न करें। क्योंकि राहु भ्रम है और यह भ्रम आपके फैसले लेने की क्षमता को धुंधला कर सकता है। पार्टनरशिप करते समय संतुलन बनाए रखें और धैर्य के साथ आगे बढ़ें। 

हो सकते हैं वर्कोहॉलिक 

आर्थिक क्षेत्र में चुनौतियां भी आ सकती हैं। मगर, लाभ कमाने के मौके भी मिलेंगे। जल्दबाजी में या आवेश में कोई कदम उठाने से बचें अन्यथा नुकसान उठा सकते हैं। इस दौरान आप वर्कोहॉलिक यानी बहुत ज्यादा काम करने की प्रवृत्ति से गुजर सकते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा। आप तनाव और चिंता में पड़ सकते हैं। 

कुंभ राशि के जातकों को कुछ उपाय बताए हैं। यदि राहु-केतु पीड़ित कर रहे हैं, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें।

राहु-केतु गोचर 2025 के उपाय

  • राहु और केतु के बीज मंत्रों का नियमित रूप से जप करें ताकि उनकी ऊर्जा संतुलित हो सके।
  • शनिवार के दिन जरूरतमंदों को भोजन और आवश्यक सामान दान करें।
  • हर सुबह सूर्य को जल अर्पित करें ताकि स्पष्टता और ज्ञान में वृद्धि हो।
  • ध्यान और आत्म-जागरूकता का अभ्यास करें ताकि आप भावनात्मक उतार-चढ़ाव को बेहतर तरीके से संभाल सकें।

यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, कुंभ को होंगे लाभ, संभलकर करें शेयर ट्रेडिंग

सतर्क होकर लें फैसले

यह एक परिवर्तनकारी समय होगा, जिसमें आत्मविकास और महत्वाकांक्षा प्रमुख स्थान पर होंगे। मगर, रिश्तों और साझेदारियों को ध्यान से और धैर्य के साथ संभालना जरूरी होगा। कुंभ राशि के जातकों को इस समय के दौरान सतर्क निर्णय लेने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

(अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

यह भी पढ़ें- 

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे
Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मिथुन की होगी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कर्क राशि वाले देखेंगे उतार-चढ़ाव
Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, सिंह के जातक धैर्य और विवेक से अपनाएं बदलाव Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृश्चिक वाले बाहरी बदलाव को होते हुए देखेंगे

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, धनु वाले रिस्क लेंगे, तो पाएंगे सक्सेस

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, करियर और फाइनेंस में सक्सेस पाएंगे मकर वाले

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ वाले आत्म खोज और बदलाव लाने में लगेंगे

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मीन वालों को विदेश से मिलेगा लाभ