विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Budha Gochar 2025: वृश्चिक वालों का संबंधों पर रहेगा फोकस, धनु वाले अटके कामों को करेंगे पूरा

Updated: Wed, 21 May 2025 08:55 PM (IST)

वृषभ में 23 मई 2025 को प्रवेश कर रहे बुध 5 जून तक इसी राशि में रहेंगे। तुला राशि वाले लोगों के सामने आ जाएंगी छिपी हुई बातें। वृश्चिक वाले एक पक्षीय बात करने से बचें। धनु वाले मानसिक आराम के साथ करें काम। चलिए पंडित आनंद सागर पाठक से जानते हैं आपको क्या फल देगा यह गोचर।

Hero Image
Budha Gochar 2025: पढ़िए जिंदगी में क्या बदलाव लाने वालें हैं ग्रहों के राजकुमार बुध।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। Mercury Transit 2025: बुधदेव 23 मई 2025 को वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। वे यहां 5 जून तक रहेंगे। वृषभ राशि में बुध के इस गोचर से कई महत्वपूर्ण घटनाएं उत्पन्न हो सकती हैं। बुध देव वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। 

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस राशि का स्वभाव स्थिर और पृथ्वी तत्व से संबंधित है, जिससे मानसिक गति थोड़ी धीमी और स्थिर हो जाती है। आइए जानते हैं तुला से धनु राशि वालों को इस दौरान क्या करना है। 

तुला राशि पर बुध के गोचर का असर

बुध देव आपके नवम एवं द्वादश भाव के स्वामी हैं और अब अष्टम भाव से गोचर कर रहे हैं। इस काल में मन अंतर्मुखी हो सकता है। आप अपने भय, गहन भावनाओं या छिपे हुए विषयों पर विचार कर सकते हैं। रहस्यात्मक बातें प्रकाश में आ सकती हैं। अत्यधिक सोच से स्वयं को बचाएं।

बुध की दृष्टि द्वितीय भाव पर है, जिससे वाणी पर संयम आवश्यक होगा। परिजनों से कोमलता से बात करें। कटाक्ष या कठोर शब्दों से बचना चाहिए। धन, उत्तराधिकार या पारिवारिक विषयों पर चर्चा संभव है। यह समय किसी जटिल विषय की गहन खोज यानी रिसर्च या अध्ययन के लिए बेहतर है। 

यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, तुला को करियर से फाइनेंस तक मिलेगी सक्सेस

ज्योतिष, मनोविज्ञान या गूढ़ शास्त्रों की ओर आकर्षण संभव है। आध्यात्मिक चेतना जाग सकती है। ध्यान, आत्ममंथन या डायरी लेखन में समय दें। भावनाओं को दबाएं नहीं। किसी विश्वसनीय व्यक्ति से बात करें। ईमानदारी रखें, किंतु कोमलता भी बनी रहे। 

आपकी अंतर्ज्ञान शक्ति प्रबल है। इसे सही दिशा में उपयोग करें। जब तक पूर्ण स्पष्टता न मिले, वित्तीय योजनाएं गोपनीय रखें। शांति और सच्चाई में ही आपके लिए चित्तशुद्धि है।

वृश्चिक राशि पर बुध के गोचर का असर

बुध देव आपके अष्टम एवं एकादश भाव के स्वामी हैं और अब सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैं। यह गोचर संबंधों पर केंद्रित करेगा। जीवनसाथी से धैर्यपूर्वक संवाद करने का अवसर मिलेगा। बुध की दृष्टि लग्न पर पड़ रही है, जिससे मानसिक स्पष्टता बढ़ेगी। 

आप अपनी बात कहने की ओर प्रेरित होंगे। लेकिन एकपक्षीय संवाद से बचें। जितना बोलें, उतना सुनें भी। यह समय व्यावसायिक अनुबंधों या समझौतों के लिए अनुकूल है। यदि विवाह में हैं, तो साझा लक्ष्यों पर विचार करें। अपनी आवश्यकताओं को ईमानदारी से रखें। कोमलता से बात करने से रिश्ते मधुर होंगे। 

यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरेंगे वृश्चिक के जातक

यदि अविवाहित हैं, तो नए संबंध का आरंभ हो सकता है। वैवाहिक सुख हेतु यह गोचर अनुकूल है। रिश्तों में गहराई लाने के लिए शांत और सच्चा संवाद आवश्यक है। व्यवहारिक बनें, वादों को निभाएं। 

समूह चर्चा या सार्वजनिक भाषण में सफलता मिल सकती है। यदि मन भारी लगे, तो विराम लें। विश्राम से चित्त शांत होगा। कम बोलें, पर स्नेहपूर्वक और अर्थपूर्ण बोलें।

धनु राशि पर बुध के गोचर का असर

बुध देव आपके सप्तम एवं दशम भाव के स्वामी हैं और अब षष्ठम भाव से गोचर कर रहे हैं। यह समय स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र पर केंद्रित रहेगा। कार्यस्थल पर स्पष्ट संवाद सफलता दिला सकता है। कार्यालय की नकारात्मक बातों से दूरी रखें।

बुध की दृष्टि द्वादश भाव पर है, जिससे तनाव उभर सकता है। छोटे स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें। नियमित दिनचर्या बनाए रखें। सहकर्मियों और कर्मचारियों से मधुरता से बात करें। यदि कानूनी विषयों से जुड़े हैं, तो संयम और सूचनात्मक दृष्टिकोण रखें। 

यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, धनु वालों की होगी शादी, पार्टनर से मिलेंगे लाभ

नींद और मानसिक आराम का ध्यान रखें। अत्यधिक सोचने से मन अशांत हो सकता है। पुराने कार्यों को पूरा करने के लिए यह उत्तम समय है। वाणी में अनुशासन रखें। अनावश्यक वादे न करें। एक समय पर एक ही कार्य पर ध्यान दें। 

पालतू या सेवा से जुड़े विषयों पर ध्यान देना आवश्यक हो सकता है। व्यवस्थित बने रहें। नौकरी परिवर्तन की योजना धीरे-धीरे करें। संयमित वाणी से सम्मान मिलेगा। आपकी भाषा सहयोगी और सहानुभूति पूर्ण होनी चाहिए।

(अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

यह भी पढ़ें- 

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे
Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मिथुन की होगी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कर्क राशि वाले देखेंगे उतार-चढ़ाव
Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, सिंह के जातक धैर्य और विवेक से अपनाएं बदलाव Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृश्चिक वाले बाहरी बदलाव को होते हुए देखेंगे

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, धनु वाले रिस्क लेंगे, तो पाएंगे सक्सेस

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, करियर और फाइनेंस में सक्सेस पाएंगे मकर वाले

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ वाले आत्म खोज और बदलाव लाने में लगेंगे

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मीन वालों को विदेश से मिलेगा लाभ