Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष से मिथुन Aaj Ka Rashifal 25 मई 2025: मेष वाले शुरू कर सकते हैं नया काम, मिथुन की पूरी होंगी इच्छाएं

    Updated: Sun, 25 May 2025 08:21 AM (IST)

    Aaj Ka Rashifal 25 मई 2025 के अनुसार मेष राशि में बैठकर चंद्र देव आज जोशीला बनाए रखेंगे। ऊर्जा और पहल की भावना में वृद्धि होगी। कोई नया काम शुरू करने का अच्छा समय है लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। पंडित आनंद सागर पाठक से जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन।

    Hero Image
    Aaj Ka Rashifal 25 May 2025 Horoscope Today: पढ़िए आज का राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 25 मई 2025 को Aaj Ka Rashifal के आधार पर चंद्रदेव आज मेष राशि में गोचर करते रहेंगे, जिससे ऊर्जा और पहल की भावना में वृद्धि होगी। बुधदेव और सूर्यदेव वृषभ राशि में स्थित हैं, जो व्यवहारिक सोच और धरातली कदमों को प्रोत्साहित करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का राशिफल चंद्र राशि और लग्न को ध्यान में रखकर लिखा है। आइए Horoscope Today 25 May 2025 में जानते हैं मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

    मेष आज का राशिफल (Aries Horoscope Today)

    आज चंद्रमा आपकी ही राशि में है, जिससे आपको जोश, हिम्मत और थोड़ा भावुकपन महसूस हो सकता है। आप आज बहुत मोटिवेटेड महसूस करेंगे। कोई नया काम शुरू करने का अच्छा समय है, लेकिन जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।

    मंगल देव इस समय कर्क राशि में है, जिससे घर-परिवार और भावनाओं पर असर पड़ सकता है। सूर्य और बुध वृषभ राशि में हैं, जो आपको खासतौर पर पैसों से जुड़े मामलों में ठंडे दिमाग से सोचने की सलाह देते हैं।

    यह भी पढ़ें: कर्क से कन्या Aaj Ka Rashifal 25 मई 2025: कर्क वालों का करियर पर रहेगा फोकस, सिंह वाले करेंगे यात्रा

    रिस्क भरे फैसलों से बचें। घर में कुछ तनाव हो सकता है, इसलिए शांत रहना जरूरी है। गुरु ग्रह आपकी बातों और सीखने की शक्ति को मजबूती दे रहे हैं। अगर आप कुछ लिखने या पढ़ने का सोच रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है।

    शुभ रंग: लाल

    शुभ अंक: 9

    आज की सलाह: पहल करें लेकिन दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखें।

    वृषभ आज का राशिफल (Taurus Horoscope Today)

    आज का दिन शांति से खुद पर ध्यान देने के लिए बहुत अच्छा है। चंद्रमा इस समय मेष राशि में है और यह आपके बारहवें भाव से गुजर रहा है। आप आज अकेले रहकर अपने मन और भावनाओं को समझना चाहेंगे। 

    एकांत में समय बिताना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बुध और सूर्य आपकी ही राशि वृषभ में हैं, जिससे आप साफ-साफ सोच पाएंगे और अपनी बात अच्छे से कह सकेंगे। 

    आपको अपने निजी लक्ष्यों को लेकर कुछ अहम समझ मिल सकती है। शुक्र इस समय मीन राशि में है, जो दोस्ती को और गहरा करेगा और आपके सामाजिक जीवन में गर्मजोशी लाएगा। शारीरिक या भावनात्मक रूप से खुद को ज्यादा थकाने से बचें।

    शुभ रंग: हरा

    शुभ अंक: 6

    आज की सलाह: अपने दिल की सुनें और अपनी अहमियत को पहचानें।

    मिथुन आज का राशिफल (Gemini Horoscope Today)

    आज चंद्रमा मेष राशि में है, जो आपके ग्यारहवें भाव को सक्रिय कर रहा है। यह समय उम्मीदों, इच्छाओं और दोस्तियों से जुड़ा हो सकता है। आज ऐसे लोगों से जुड़ने का अच्छा मौका है जिनकी सोच आपसे मिलती हो। आपको कुछ सामाजिक निमंत्रण भी मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: तुला से धनु Aaj Ka Rashifal 25 मई 2025: तुला को पार्टनरशिप से मिलेगा लाभ, धनु वाले परिवार के साथ बिताएंगे समय

    आपके लग्न स्वामी बुध इस समय वृषभ राशि में हैं, जो आपको अपने लंबे समय के लक्ष्यों पर फिर से सोचने में मदद करेंगे। सूर्य भी पर्दे के पीछे हो रहे प्रयासों को समर्थन दे रहे हैं। बृहस्पति देव इस समय आपकी ही राशि में हैं, जिससे आपका आकर्षण और आत्मविश्वास बढ़ेगा। 

    यह समय अपनी बात कहने के लिए अच्छा है, चाहे वह किसी जरूरी मुद्दे पर हो या अपने विचार साझा करने को लेकर हो। आपके पास जो मौके आएं, उनका पूरा फायदा उठा सकते हैं, बस अपनी उम्मीदों को यथार्थ में बनाए रखें।

    शुभ रंग: पीला

    शुभ अंक: 5

    आज की सलाह: दूसरों से जुड़े रहें, लेकिन खुद की देखभाल करना न भूलें।

    (अगर आप आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

    यह भी पढ़ें- 

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे
    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मिथुन की होगी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कर्क राशि वाले देखेंगे उतार-चढ़ाव
    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, सिंह के जातक धैर्य और विवेक से अपनाएं बदलाव Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृश्चिक वाले बाहरी बदलाव को होते हुए देखेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, धनु वाले रिस्क लेंगे, तो पाएंगे सक्सेस

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, करियर और फाइनेंस में सक्सेस पाएंगे मकर वाले

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ वाले आत्म खोज और बदलाव लाने में लगेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मीन वालों को विदेश से मिलेगा लाभ