Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुला से धनु Aaj Ka Rashifal 20 मई 2025: धनु राशि वालों का यात्राओं का बनेगा योग, कैसा रहेगा तुला-वृश्चिक का दिन

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:01 AM (IST)

    Aaj Ka Rashifal 20 मई 2025 के अनुसार चंद्रमा आज कुंभ राशि में राहु के साथ गोचर करेंगे। सूर्यदेव वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी में स्थिरता और व्यावहारिकता ला रहे हैं। आइए जानते हैं तुला से धनु राशि वालों का आज का दिन कैसा बीतेगा।

    Hero Image
    Aaj Ka Rashifal 20 may 2025 Horoscope Today: पढ़िए आज का राशिफल।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। आज यानी 20 मई 2025 को Aaj Ka Rashifal बता रहा है कि चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे। बृहस्पति देव मिथुन राशि में स्थित हैं, जो आपकी जिज्ञासा और ज्ञान अर्जन की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का राशिफल चंद्र राशि और लग्न को ध्यान में रखकर लिखा है। आइए Horoscope Today 20 may 2025 में जानते हैं तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है।

    तुला आज का राशिफल (Libra Horoscope Today)

    आज चंद्रमा राहु के साथ आपके पंचम भाव से गोचर कर रहे हैं। इसका प्रभाव आपकी भावनाओं को बच्चों, रचनात्मकता और प्रेम से जुड़े विषयों की ओर केंद्रित करेगा। कुछ असामान्य या तीव्र विचार मन में आ सकते हैं।

    आपके लग्नेश शुक्रदेव उच्च स्थिति में हैं, जिससे संबंधों में मिठास और सौहार्द्र बना रह सकता है।

    मगर, सिंह राशि में स्थित केतु मित्रता में अति लगाव या अपेक्षाओं की भावना जगा सकते हैं। आज रचनात्मक आत्म-देखभाल के लिए समय निकालें। गुरुदेव बृहस्पति मिथुन राशि से गोचर कर रहे हैं, जिससे आप आध्यात्मिक विषयों की ओर अधिक आकर्षित हो सकते हैं।

    सूर्यदेव आंतरिक स्थिरता को बल दे रहे हैं। प्रेम पर विश्वास रखें, लेकिन उसमें जल्दबाजी न करें। बृहस्पति का तृतीय भाव पर दृष्टि डालना यह संकेत देता है कि प्रयासों से आर्थिक लाभ संभव है।

    शुभ रंग: आसमानी नीला

    शुभ अंक: 9

    आज का सुझाव: प्रेम को सहजता से व्यक्त करें, जल्दीबाजी से नहीं।

    वृश्चिक आज का राशिफल (Scorpio Horoscope Today)

    आज चंद्रमा राहु के साथ आपके चतुर्थ भाव से गोचर कर रहे हैं। इससे घर-परिवार को लेकर अस्थिरता या उलझन की स्थिति बन सकती है। घरेलू मामलों में स्पष्टता की कमी महसूस हो सकती है। आपके लग्नेश मंगलदेव अभी भी निर्बल स्थिति में हैं, इसलिए क्रोध या प्रतिक्रिया को संयमित रखना आवश्यक है।

    सिंह राशि में स्थित केतु का गोचर आपके करियर की महत्वाकांक्षाओं से ध्यान हटा सकता है। गुरुदेव बृहस्पति साझेदारी और साझा प्रयासों में सहयोग देंगे। पारिवारिक संपत्ति या उत्तराधिकार से जुड़े मामलों में अचानक लाभ संभव है। सूर्यदेव आज आपके विचारों को साझेदारी के माध्यम से स्थिरता प्रदान कर सकते हैं।

    अपने अंदर की शांति से जुड़ने की आवश्यकता है। भावनाओं को निर्णयों पर हावी न होने दें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ चुनौतियां हो सकती हैं। सावधानी रखें।

    शुभ रंग: सिल्वर

    शुभ अंक: 1

    आज का सुझाव: गति धीमी रखें और अपनी भावनात्मक जड़ों की देखभाल करें।

    धनु आज का राशिफल (Sagittarius Horoscope Today)

    आज चंद्रमा आपके तृतीय भाव से राहु के साथ गोचर कर रहे हैं। इससे बातचीत की तीव्र इच्छा या अचानक यात्राओं की संभावना बन सकती है। आप विचारों में सतर्क लेकिन भावनाओं में थोड़ी असमंजस की स्थिति में रह सकते हैं। आपके लग्नेश गुरुदेव बृहस्पति इस समय मिथुन राशि में स्थित हैं और आपका बौद्धिक समर्थन कर रहे हैं।

    सिंह राशि में स्थित केतु आपको कट्टर विश्वासों से मुक्त कर सकते हैं। नए विचारों का स्वागत करें। षष्ठ भाव से गोचर करते हुए सूर्यदेव प्रयासों में सफलता देंगे, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी सावधानी भी जरूरी है।

    सूर्य आपके विचारों में शांति और दिनचर्या में स्थिरता लाने का प्रयास कर रहे हैं। अपने विचार बाँटें, लेकिन सोच-समझकर बोलें। भाई-बहनों के साथ हल्के और प्रेमपूर्ण संवाद बनाए रखें। आज ईमानदारी से की गई बातों से भावनात्मक मजबूती मिलेगी।

    शुभ रंग: क्रीम

    शुभ अंक: 7

    आज का सुझाव: आपकी वाणी में उपचार की शक्ति है। सोच-समझकर बोलें।

    (अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

    यह भी पढ़ें- 

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे
    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मिथुन की होगी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कर्क राशि वाले देखेंगे उतार-चढ़ाव
    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, सिंह के जातक धैर्य और विवेक से अपनाएं बदलाव Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृश्चिक वाले बाहरी बदलाव को होते हुए देखेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, धनु वाले रिस्क लेंगे, तो पाएंगे सक्सेस

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, करियर और फाइनेंस में सक्सेस पाएंगे मकर वाले

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ वाले आत्म खोज और बदलाव लाने में लगेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मीन वालों को विदेश से मिलेगा लाभ