बांदा में पिता की हत्या, बेटे ने हंसिया से पहले अंगूठा काटा फिर पेट पर वार कर मार डाला
बांदा में एक दुखद घटना में शराब के नशे में एक बेटे ने अपने पिता की हंसिया से हमला कर हत्या कर दी। गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर में 40 वर्षीय बब्बू का अपने बड़े बेटे अनिल से विवाद हो गया। नशे में धुत्त अनिल ने हंसिया से पिता पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। बेटे ने हंसिया से पहले पिता के दाहिने हाथ का अंगूठा काटा फिर पेट पर वार करके मार डाला।
गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे शराब के नशे में पिता-पुत्र के बीच घर के अंदर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। बड़े बेटे ने हंसिया से वार कर अपने पिता का पहले अंगूठा काट दिया। बाद में दूसरी बार उसने पेट में हंसिया घोपकर हत्या कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़कर मदद को पहुंचे। उन्होंने हत्यारोपित बेटे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
काजीपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बब्बू और उसका बड़ा पुत्र अनिल दोपहर में नशे की हालत में घर के अंदर पहुंचे। जहां शराब के नशे में दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ने पर अनिल ने घर में रखी हंसिया उठाकर पिता पर हमला कर दिया। पहले वार में बब्बू के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। इसके बाद अनिल ने दूसरा वार सीधे पिता के पेट पर कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
पिता की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अनिल को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसमें तुरंत पुलिस बब्बू को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवंगत हुए बब्बू की पत्नी कारी ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर आरोपित बेटे अनिल के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। फिलहाल पुलिस अभी आरोपित को हिरासत में ले लेकर मामले की जांच कर रही है।
गांव में हुई इस वारदात स्वजन व अन्य ग्रामीण हैरान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नशे के दुष्परिणाम और टूटते पारिवारिक रिश्तों की वजह से घटना हुई है। एएसपी शिवराज ने बताया कि हंसिया बरामद किया गया है। आरोपित के पुत्र को जेल भेजा जाएगा। पुलिस साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूरी कर रही है।,
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।