Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav : किसके लिए BJP के सामने झुकने को तैयार नहीं तेजस्वी? बता दी एक-एक बात, अब ये है मेन टारगेट

Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर लोगों को ठग रही है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राजद प्रत्याशियों के समर्थन में सुपौल मधेपुरा सिवान मधुबनी व सीतामढ़ी में चुनावी सभा की। इस दौरान मोदी के भाषण की आडियो रिकार्डिंग सुनाते हुए लोगों से कहा देखिए कैसे झूठ बोला जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Wed, 01 May 2024 09:24 AM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 11:01 AM (IST)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

जागरण टीम, मधेपुरा/सुपौल/सिवान/मधुबनी/सीतामढ़ी। Bihar Politics In Hindi पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर लोगों को ठग रही है। उनके झांसे में नहीं आना है। आपलोगों ने देख लिया है कि 17 माह के दौरान ही हमने पांच लाख लोगों को नौकरी दी। उन्होंने भाजपा भगाओ, देश बचाओ का नारा भी लगाया।

loksabha election banner

तेजस्वी ने मोदी के भाषण की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाते हुए लोगों से कहा देखिए कैसे झूठ बोला जा रहा है। भाजपा के लोग विधायकों की खरीद-फरोख्त करते हैं। हम नौकरी, शिक्षा व बेरोजगारी की बात करते हैं तो वह हिंदू-मुस्लिम की बात करने लगते हैं। प्रधानमंत्री मोदी काम की बात नहीं कर सकते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा (BJP) ने झूठ बोलने के अलावा कुछ भी नहीं किया है। जनता लगातार 10 वर्ष एनडीए को समर्थन कर देख चुकी है। जनता जान चुकी है कि बीजेपी बड़का झूठा पार्टी बनकर रह गई है। जनता ईवीएम का बटन दबा परिवर्तन का जवाब देगी। बिना सत्ता परिवर्तन बिहार का विकास नहीं हो सकता। पीएम मोदी इतना बढ़िया झूठ बोलते है कि गोबर को भी हलवा बनाकर परोस दें।

हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा- तेजस्वी यादव

वे मंगलवार को राजद प्रत्याशियों सुपौल से चंद्रहास चौपाल, मधेपुरा से प्रो. कुमार चंद्रदीप, सिवान से अवध बिहारी चौधरी, मधुबनी से मो. अली अशरफ फातमी, सीतामढ़ी से अर्जुन राय एवं शिवहर से रितु जायसवाल के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चाचा (नीतीश कुमार) से अब बिहार चलने वाला नहीं है। हमारी सरकार बनी तो पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। बिहार को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। किसानों की फसल की सब्सिडी बढ़ाई जाएगी और बिहार को विशेष दर्जा दिलाएंगे।

उन्होंने कहा कि हर साल गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये, युवाओं को एक करोड़ नौकरी दी जाएगी। देश के संविधान, भाईचारा, लोकतंत्र व आरक्षण को बचाने के लिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है। यह लड़ाई गरीबों के हक व अधिकार की लड़ाई है। लोगों से पूछा- उनके पिताजी ने मधेपुरा में रेल कारखाना दिया है। मोदी ने क्या दिया?

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: तेजस्वी यादव की सभा के बाद चिराग ने कर दी ऐसी हरकत, आगबबूला हो गई RJD; सीधे पहुंची डीएम के पास

New School Time : भीषण गर्मी के कारण पटना के DM में फिर बच्चों को दी राहत, अब ये है स्कूल का नया टाइम-टेबल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.