Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New School Time : भीषण गर्मी के कारण पटना के DM ने फिर बच्चों को दी राहत, अब ये है स्कूल का नया टाइम-टेबल

    Updated: Wed, 01 May 2024 09:14 AM (IST)

    School Time बिहार में गर्मी चरम पर है। पटना के डीएम ने बच्चों के साथ साथ शिक्षकों को भी बड़ी राहत दी है। गर्मी को देखते हुए स्कूल का समय बदल दिया गया है। अब 10वीं तक क्लास सुबह 10.30 बजे सुबह तक ही चलेंगी। यह आदेश एक से आठ मई तक प्रभावी रहेगा। इससे पूर्व 25 मई को भी स्कूल संचालन का यही समय निर्धारित किया गया था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। School Time Change भीषण गर्मी और लू का प्रकोप देखते हुए 10वीं तक की कक्षाएं 10.30 बजे तक ही चलती रहेंगी। वहीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 11.30 बजे तक संचालित की जाएंगी। यह आदेश जिला दंडाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के न्यायालय से 30 अप्रैल को निर्गत किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया आदेश एक से आठ मई तक प्रभावी रहेगा। मौसम को देखते हुए विद्यालयों में ऑनलाइन मोड में कक्षा संचालन की सलाह दी गई है। स्कूल प्रबंधन वैकल्पिक तिथि के लिए विभिन्न मानकों की कक्षाओं की योजना भी बना सकते हैं। आदेश में कहा गया कि पटना जिले में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है।

    इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसको देखते हुए 10वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां 10.30 से 4.00 बजे तक तथा 11वीं व 12वीं की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11.30 से 4.00 बजे तक प्रतिबंध लगाया जाता है। यह आदेश एक से आठ मई तक प्रभावी रहेगा। इससे पूर्व 25 मई को भी डीएम कोर्ट से स्कूल संचालन का यही समय निर्धारित किया गया था।

    मान्यता के लिए सीबीएसई ने 30 जून तक स्कूलों से मांगा आवेदन

    सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने मान्यता के लिए देशभर के स्कूलों से 30 जून तक आवेदन मांगा है। स्कूलों को आनलाइन आवेदन करना है। आवेदन के साथ-साथ स्कूलों को जरूरी कागजात भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड़ करना होगा।

    सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के वरिष्ठ अधिकारी एके नाग का कहना है कि सीबीएसई की ओर से 30 जून तक पोर्टल खुला रहेगा। उस पोर्टल पर निर्धारित मानकों का पालन करते हुए स्कूलों को आवेदन करना है। साथ ही निर्धारित अवधि में स्कूलों को शुल्क भी जमा करना है।

    नगर निगम एरिया में एक एकड़ जमीन की जरूरत केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह का कहना है कि सीबीएसई ने एक बड़ा बदलाव किया है।

    अब नगर निगम एरिया में मान्यता लेने वाले स्कूलों को लिए एक एकड़ एरिया निर्धारित किया गया है। इससे शहरी एरिया में स्कूलों को काफी सुविधा होगी। पूर्व में दो एकड़ एरिया निर्धारित किया गया था। सीबीएसई के इस फैसले का स्कूल संचालकों ने स्वागत किया है।

    यह भी पढ़ें-

    Nitish Kumar : 'जब वह साथ थे तो...', मंच पर नीतीश को अचानक आई तेजस्वी यादव की याद; खुलकर बता दी अंदर की बात

    दबंगई पर उतरा JDU विधायक गोपाल मंडल का बेटा, सीधे थानाध्यक्ष को दे डाली धमकी; ये है पूरा मामला