Move to Jagran APP

Nitish Kumar : 'जब वह साथ थे तो...', मंच पर नीतीश को अचानक आई तेजस्वी यादव की याद; खुलकर बता दी अंदर की बात

Bihar Politics In Hindi बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अचानक मंच पर पूर्व डिप्टी सीएम की याद आ गई। उन्होंने बाबूबरही में एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल व सहरसा में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा की। इस दौरान नीतीश ने कहा कि जब वह (तेजस्वी यादव) साथ थे तो गड़बड़ी करते थे। इसलिए उनके हटा दिए।

By Mukul Kumar Edited By: Mukul Kumar Published: Wed, 01 May 2024 08:10 AM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 08:10 AM (IST)
मंच पर अचानक नीतीश कुमार को आई तेजस्वी यादव की याद

जागरण टीम, बाबूबरही (मधुबनी)/ नवहट्टा (सहरसा)। Bihar Politics In Hindi मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत वे 10 लाख लोगों को नौकरी देने की घोषणा को अमलीजामा पहना रहे हैं। 2008 से 2020 तक आठ लाख लोगों को नौकरी हमने दी है। 2020 के बाद पांच लाख लोगों को रोजगार दिया गया।

loksabha election banner

उन्होंने आगे कहा कि 2025 तक यह 10 लाख की सीमा को पार भी कर सकती है। वे न्याय के साथ सबका विकास करने का काम कर रहे हैं। आज हर घर में बिजली है। उन्होंने मदरसा में पढ़ाने वालों को नौकरी दी। आठ हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई। चुनाव बाद और एक हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जाएगी।

परिवारवाद पर भी बोले नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री मंगलवार को बाबूबरही में एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल व सहरसा में जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी परिवारवाद पर नहीं चलती, बल्कि पूरा राज्य इनका परिवार तथा सभी परिवार के सदस्य हैं।

उन्होंए कहा, जब वह (लालू यादव) जेल गए थे तो पत्नी को आगे बढ़ाया। उनके लिए बेटा-बेटी से बढ़कर बिहार नहीं है। कांग्रेस भी परिवारवाद को आगे बढ़ा रही है। विपक्षी उनके कार्य का श्रेय ले रहे हैं। कुछ दिनों के लिए ऐसे झूठे-फरेबी लोगों के साथ चले गए थे। अब कभी उनके साथ नहीं जाएंगे।

वर्ष 2005 से पूर्व की सरकार का किया जिक्र

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी कटाक्ष किया कि जब वह साथ थे तो गड़बड़ करते थे। इसलिए उनको हटा दिए। वर्ष 2005 से पूर्व की सरकार का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा कि उस वक्त शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकाल पाते थे। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पुलिया, बिजली की स्थिति बदतर थी।

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू-मुस्लिम के बीच वैमनस्यता चरम पर थी। सरकार बनते ही इसे दूर किया। साइकिल, पोशाक योजना का लाभ देकर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। हर पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना की गई है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में कई कदम उठाए।

आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया- नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि महिला शिक्षा में जागरूकता का ही प्रतिफल है कि प्रजनन दर 4.3 से घटकर आज 2.9 पर आई है। इसे दो प्रतिशत करने का लक्ष्य है। कहा कि आज एक करोड़ तीन लाख महिलाएं जीविका से जुड़कर अपना रोजगार कर रही हैं। सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल, गली नाली, शौचालय दिया।

जाति आधारित और आर्थिक गणना कराई। इस आधार पर अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अति पिछड़ों का आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया। आर्थिक रूप से पिछड़े 94 लाख लोगों को दो-दो लाख की सुविधा उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। बिहार में हम 40 सीट जीतने जा रहे हैं। इसलिए वे लोग (विपक्ष) बौखलाए हैं।

यह भी पढ़ें-

दबंगई पर उतरा JDU विधायक गोपाल मंडल का बेटा, सीधे थानाध्यक्ष को दे डाली धमकी; ये है पूरा मामला

KK Pathak: हजारों शिक्षकों के नहीं मिले सर्टिफिकेट फोल्डर, Patna High Court ने शिक्षा विभाग को दिया ये आदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.