Move to Jagran APP

Jammu News: रामबन में दूसरा परनोत बन कर तैयार, डलवास में भी धंसी जमीन; घर करवाए गए खाली

Earth Sunken in Dalwas जम्‍मू कश्‍मीर के रामबन में परनोत की तरह ही डलवास में भी जमीन धंसने लगी है। रात से अभी तक पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 20 जद में आ गए हैं। ये मंजर देखते हुए घरों को खाली करवाया जा रहा है। लोगों को पीडब्यूडी के क्वार्टरों में शिफ्ट किया गया है। वहीं लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Published: Thu, 02 May 2024 10:20 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 10:20 PM (IST)
रामबन में परनोत की तरह ही डलवास में भी जमीन धंसी

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। एक सप्ताह पहले रामबन जिला के परनोत इलाके में पहाड़ का काफी बड़ा हिस्सा भूस्खलन की वजह से नीचे खिसकने से तबाही का मंजर अभी धुंधला भी पड़ा कि रामबन जिला के डलवास में दूसरा परनोत बनना शुरू हो गया है। जमीन धंसने की वजह से अब तक पांच से छह घरों में दरारें आई है। जबकि एक दर्जन से अधिक घर भी खतरे की जद में है। उनको भी एहतियातन खाली करवाया गया है।

loksabha election banner

पीडब्ल्यूडी के कर्वाटरों में ठहरे प्रभावित लोग

प्रभावितों को पीडब्ल्यूडी के कर्वाटरों और डलवास शेलटर होम में ठहराया गया है। ठीक एक सप्ताह पूर्व पिछले वीरवार शाम पांच बजे रामबन जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर रामबन गूल मार्ग पर स्थित परनोत में जमीन धंसना शुरू होने से परनोत में लोगों के घरों में दरारें आना शुरू हुई। जमीन धंसने की वजह परनोत में पहाड़ का बड़े हिस्से का भूस्खलन की वजह से कट कर नीचे खिसकना था।

करीब 80 परिवार बेघर

धंसने का सिलसिला अभी भी जारी है। परनोत में जमीन धंसने की वजह से अभी तक करीब 80 परिवार बेघर होकर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए आश्रयों में रह कर अपने पुनर्वास का इंतजार कर रहे हैं। जमीन धंसने से उजड़े परनोत गांव के भयावह हालत को लोग भूल पाते, इससे पहले रामबन जिला मुख्यालय से ऊधमपुर की तरफ 18 किलोमटीर दूर डलवास इलाके में जमीन धंसने से लोगों के घरों में दरारें आ गई है।

जमीन का कटाव होने से 100 कनाल जमीन प्रभावित

जमीन का कटाव होने से 100 कनाल जमीन प्रभावित हुई है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक रात से ही जमीन धंस रही थी, मगर इसका पता दिन में उस समय चला जब डलवास पंचायत के वार्ड नंबर 7 में छह घरों में दरारें आई। इसके बाद जब देखा तो आसपास जमीन भी कटना शुरू हो गई। लोगों के मुताबिक हालात एस दम परनोत जैसे थे। अंतर केवल इतना था अभी तक उनके मकान परनोत की तरह क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं।

15 से 20 घर धंस रही जमीन की जद में आए

पंचायत की पूर्व सरपंच ने बताया कि छह घरों को नुकसान हुआ है, जबकि 15 से 20 घर धंस रही जमीन की जद में है। उन्होंने पास बहने वाले नाले को जमीन धंसाव की वजह बताया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 7 में 100 कनाल जमीन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। वहीं लोगों के सूचित करने पर प्रशासन हरकत में आया। नायब तहसील चंद्रकोट फारुख मिर्जा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डलवास में मकानों में आई दरारों से हुए नुकसान का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: Jammu News: रामबन के परनोट गांव के 100 मकानों में आई दरारें, सुरक्षित स्थान पर भेजे गए लोग; जांच के लिए पहुंची टीम 

मकानों के गिरने की आशंका के चलते छह मकानों से लोगों ने अपना सारा सामान निकाल कर बाहर निकाल लिया। सामान निकालने में हमदर्द संगठन के साथ क्यूआरटी व स्थानी लोगों ने सभी की मदद की प्रभावित छह परिवारों को प्रशासन की ओर से डलवास में बनाए गए शेलटर होम में ठहराया गया है। इसके साथ ही जद करीब दर्जन भर घर बताए जा रहे हैं। मगर यह प्रभावित हिस्से से दूर हैं और इनको अभी तक किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मगर इसके बावजूद प्रशासन ने आसपास स्थित सभी लोगों को स्तर्क रहने को कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.