Move to Jagran APP

प्रयागनगरी से दिल्ली, मुंबई, जयनगर, गया जाना होगा आसान, चलेगी यह विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी

गया से आनंद बिहार के बीच में भी विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। 03639 गया-आनंद विहार प्रयागराज में रात 12.40 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद 12.50 बजे रवाना हो जाएगी। यह एक मई को प्रयागराज आएगी। वहीं 03640 आनंद विहार-गया विशेष ट्रेन रात 8.30-8.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और एक मई को ही इसका संचालन होगा।

By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Published: Tue, 30 Apr 2024 11:27 AM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 11:27 AM (IST)
ट्रेनें गर्मी में बिना सीट के यात्रा कर रहे यात्रियों की राह आसान करेंगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गर्मी तेज होने के साथ ही ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है। नियमित ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल पा रहा है। इस परेशानी को देखते हुए लगातार रेलवे विशेष ट्रेनों की घोषणा कर रहा है।

loksabha election banner

उसी क्रम में रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, जयनगर, गया समेत कई रूटों के लिए विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। इन ट्रेनों में अभी सीटें खाली हैं। यह ट्रेनें गर्मी में बिना सीट के यात्रा कर रहे यात्रियों की राह आसान करेंगी।

इसे भी पढ़ें- सियासी राह पर उतरीं अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत, शिव मंदिर में टेका माथा, वायरल हो रही तस्‍वीर

गया से आनंद बिहार की ट्रेन

गया से आनंद बिहार के बीच में भी विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। 03639 गया-आनंद विहार प्रयागराज में रात 12.40 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद 12.50 बजे रवाना हो जाएगी। यह एक मई को प्रयागराज आएगी।

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद विदाई से पहले दुल्‍हन ने किया ऐसा काम, मांगनी पड़ी पुलिस से मदद, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

वहीं, 03640 आनंद विहार-गया विशेष ट्रेन रात 8.30-8.40 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और एक मई को ही इसका संचालन होगा। जबकि 03653 गया-आनंद विहार विशेष ट्रेन रात 12.40 प्रयागराज आएगी और 10 मिनट यहां रुकने के बाद 12.50 बजे रवाना होगी।

इसका संचालन दो मई को होगा। जबकि 03654 आनंद विहार-गया विशेष ट्रेन भी दो मई को ही रात 8.30 बजे प्रयागराज आएगी और 8.40 बजे रवाना होगी।

प्रयागराज जंक्शन पर स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी

गाड़ी संख्या - कहां से कहां तक : आगमन-प्रस्थान का समय : आगमन तिथि

09040 जयनगर-उज्जैन : सुबह 7.00-7.05 बजे : 30 अप्रैल

09093 मुंबई सेंट्रल-पटना : रात 3.45-3.50 बजे : एक मई

09094 पटना-मुंबई सेंट्रल : रात 8.55-9.00 बजे : दो मई

09002 जयनगर-उधना : रात 9.05-9.10 बजे : 30 अप्रैल

09067 उधना-भागलपुर : रात 8.25-8.35 बजे : 30 अप्रैल

09068 भागलपुर-दाहोद : सुबह 5.06-5.16 बजे : दो मई

09073 बांद्रा-पटना : सुबह 5.30-5.40 बजे : एक मई

09074 पटना-उज्जैन : रात 12.20-12.30 :दो मई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.