Move to Jagran APP

'एक प्रतिशत सुधार का प्रतिदिन रखें लक्ष्य...', परिषदीय स्कूलों ने नए सत्र के लिए बनाई कार्ययोजना

Noida Schools परिषदीय स्कूलों के नए सत्र की अकादमिक रणनीति मंगलवार को नॉलेज पार्क स्थित जीएनआइओटी कॉलेज में एक दिवसीय एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की कार्यशाला में बनाई गई। राज्य परियोजना कार्यालय के वरिष्ठ गुणवत्ता विशेषज्ञ आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि एक प्रतिशत सुधार का प्रतिदिन का लक्ष्य रखाना होगा। छात्रों के साथ शिक्षकों को अभिभावकों की तहत जुटना होगा।

By Ankur Tripathi Edited By: Abhishek Tiwari Published: Wed, 08 May 2024 11:22 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 11:22 AM (IST)
'एक प्रतिशत सुधार का प्रतिदिन रखें लक्ष्य...', परिषदीय स्कूलों ने नए सत्र के लिए बनाई कार्ययोजना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और हापुड़ के परिषदीय स्कूलों के नए सत्र की अकादमिक रणनीति मंगलवार को नॉलेज पार्क स्थित जीएनआइओटी कॉलेज में एक दिवसीय एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की कार्यशाला में बनाई गई।

loksabha election banner

राज्य परियोजना कार्यालय के वरिष्ठ गुणवत्ता विशेषज्ञ आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि एक प्रतिशत सुधार का प्रतिदिन का लक्ष्य रखाना होगा। छात्रों के साथ शिक्षकों को अभिभावकों की तहत जुटना होगा। यदि छात्रों के लिए बेहतर कार्य करना है, तो निरंतर विकासात्मक रवैया अपनाना पड़ेगा।

तीनों जिले में निपुण भारत अभियान की स्थिति बेहतर

छात्रों को स्कूल से जोड़ने के लिए खेल खेल में शिक्षा देने पर कार्य करने होंगे। संदर्शिकाओं का अधिक से अधिक उपयोग होगा तो परिणाम अच्छे दिखाई देंगे। तीनों जिले में निपुण भारत अभियान की स्थिति बेहतर है। अभियान के बाद लगातार तीनों जिले का शिक्षा का स्तर बढ़ा है।

माइंडसेट से आगे बढ़ने से किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। कायाकल्प की विभिन्न जनपदों की उपलब्धियां व भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए निर्माण यूनिट के इंचार्ज व एडी बेसिक लखनऊ श्याम किशोर तिवारी ने कहा कि स्कूल में सहयोगात्मक पर्यवेक्षक के दौरान यदि वह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो स्कूल का भौतिक वातावरण छात्रों के लिए और बेहतर बन सकेगा।

पूरी लगन से कोशिश करें

मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्ध नगर जनार्दन सिंह ने कहा कि रटाने की जगह हमें समझाने पर अधिक बल देना होगा। इसके साथ ही निजी स्कूलों का आकर्षण कम करना होगा। डायट प्राचार्य ने कहा कि एआरपी कार्यक्रम की धुरी हैं। अपने स्थान पर पूरी लगन से एक कोशिश करें तो निपुण भारत मिशन के लक्ष्य जल्दी प्राप्त किए जा सकते हैं।

सहायक शिक्षा निदेशक दिनेश यादव ने कहा कि मेरठ मंडल प्रदेश में निपुण में सबसे अच्छा कार्य कर रहा है। टीम भावना से कार्य होने से सफलता अवश्य मिलती है। उप प्राचार्य ऐश्वर्या लक्ष्मी ने कहा कि एआरपी और स्टेट रिसोर्स पर्सन (एसआरजी) निपुण भारत मिशन के लक्ष्य प्राप्ति में सबसे बड़ी और मजबूत कड़ी हैं।

इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद ओपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रितु तोमर,निपुण भारत मिशन सेल से राघव कात्याल, सेंट्रल स्क्वेयर फाउंडेशन की शिवांगी सिंह, शिवम चौबे व मेघा पांडेय,मंत्रा फार चेंज टीम से सदस्य राजेश कुमार,गौतमबुद्ध नगर,गाजियाबाद व हापुड़ के समस्त विकास खंडों के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, तीनों जनपदों के जिला समन्वयक प्रशिक्षण, डायट मेंटर,एसआरजी व एआरपी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.