Move to Jagran APP

Delhi Fire News: मदनपुर खादर में झुग्गियों और कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने पाया काबू

दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित कंचन कुंज में एक कबाड़ का गोदाम है और वहां कबाड़ एकत्र किया जाता है। गोदाम में देर शाम करीब 740 बजे अचानक किसी वजह से आग लग गई। आग ने गोदाम में रखे कबाड़ को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटे देखकर इलाके में लोग घरों से बाहर निकल कर आ गए।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Published: Thu, 02 May 2024 11:02 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 11:02 PM (IST)
मदनपुर खादर में झुग्गियों और कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। मदनपुर खादर स्थित कंचन कुंज में गुरुवार देर शाम 7:40 बजे कबाड़ के गोदाम में भयंकर आग लग गई। देखते-देखते यह आग दूसरी दूर तक फैल गई। दमकल की करीब 15 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

loksabha election banner

मदनपुर खादर स्थित कंचन कुंज में एक कबाड़ का गोदाम है और वहां कबाड़ एकत्र किया जाता है।  गोदाम में देर शाम करीब 7:40 बजे अचानक किसी वजह से आग लग गई। आग ने गोदाम में रखे कबाड़ को अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटे देखकर इलाके में लोग घरों से बाहर निकल कर आ गए।

दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची

पहले तो लोगों ने खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की ऊंची लपटे देखकर लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। इसके बाद दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। यहां करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

गोदाम में लगी आग की चपेट में 35 झुग्गी 

गोदाम में आग इतनी तेज थी कि वहां बनी 35 के करीब झुग्गियां भी चपेट में आ गयी, लेकिन झुग्गियों में नुकसान होने से बच गया। जब झुग्गियों में आग लगनी शुरू हुई थी तो दमकल विभाग की गाड़ी वहीं मौजूद थी। इससे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। झुग्गियों में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं, आग लगने से छह सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने के कारण वहां अफरा तफरी मच गई। 

आग की लपटे देखकर इलाके में दहशत

जिस समय गोदाम में हादसा हुआ तो उस दौरान गोदाम में रखे कबाड़ की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया। इसकी लपटे बहुत ऊपर तक चली गई। इससे इलाके में अफरा तफरी फैल गई। हालांकि समय के रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।

लाखों रुपए का कबाड़ हुआ खाक

दमकल विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Amit Shah Fake Video Case: तेलंगाना कांग्रेस मुख्यालय पहुंची दिल्ली पुलिस, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे CM रेवंत रेड्डी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.