Move to Jagran APP

Ghazipur Road Accident: दो सड़क हादसों में गर्भवती महिला समेत तीन की मौत, कई घायल

Ghazipur Road Accident गाजीपुर में सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गई। सैदपुर थाना क्षेत्र में जगह जगह हुए सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत दो की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे में मरने वालों के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

By Shivanand Rai Edited By: Swati Singh Published: Wed, 01 May 2024 02:31 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 02:31 PM (IST)
दो सड़क हादसों में गर्भवती महिला समेत तीन की मौत

संवाद सूत्र, गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र में जगह जगह हुए सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, बाइकों की भिड़ंत में वृद्ध की मौत हो गई।

loksabha election banner

पहली घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे फोरलेन पर जौहरगंज बाईपास के पास हुई। गाजीपुर से वाराणसी जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार वाराणसी के पक्की बाजार कचहरी मकबूल आलम रोड निवासी महताब (45) की मौत हो गई एवं उनका साथी शनि घायल हो गया।

वाराणसी किया गया रेफर

दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया। घायल शनि की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। महताब की मौत की सूचना पर बिलखते हुए स्वजन सीएचसी पहुंचे। वह गाड़ी चलता था। उसकी पत्नी रानी व तीन बच्चे है। मृतक तीन भाइयों सबसे बड़ा था।

पत्नी को मायके से ले जाते वक्त हुआ हादसा

दूसरी घटना बुधवार की सुबह पियरी बाजार में हुई। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के परसुपुर चौरा ( बूढ़ानपुर) निवासी अनिल कुमार (32) अपनी गर्भवती पत्नी कंचन (28) को पियरी गांव स्थित मायका लेने आया था। पत्नी कंचन एवं पुत्र अयांश (4) को लेकर अनिल पियरी गांव से ज्यों ही फोरलेन पर चढ़ा वाराणसी की तरफ जा रही बस में धक्का मार दिया।

एक की मौत, दो की हालत गंभीर

दुर्घटना में कंचन की मौत हो गई। अनिल एवं उसका पुत्र अयांश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।

लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

उधर दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया एवं उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर कोतवाल महेंद्र सिंह ने पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया। मृतका चार माह की गर्भवती थी। उसकी मौत का पता चलने पर स्वजन दहाड़े मारकर विलाप करने लगे।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़ में झोपड़ी में लगी आग, सो रही बालिका जिंदा जली; घटना के समय शाद समारोह में गया था परिवार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.