Move to Jagran APP

Meerut: होटल के कमरे में ऑनलाइन बुकिंग से कर रहे थे सौदेबाजी, पुलिस ने मारा छापा तो अनिल मरिंडा गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

Meerut Crime News In Hindi Update आनलाइन हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। ये पांचों बदमाश अनिल मरिंडा गिरोह से जुड़े हैं। होटल में बैठकर बदमाश हथियारों की डील कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आरोपित बदमाश एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करते हैं। बदमाशाें पर मुकदमे दर्ज हैं।

By Vinod Phogat Edited By: Abhishek Saxena Published: Tue, 07 May 2024 02:55 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 02:55 PM (IST)
Meerut News: ऑनलाइन हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मेरठ। ऑनलाइन हथियारों की तस्करी करने वाले गिराहे के पांच बदमाशों को लोहियानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांचों बदमाश यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक होटल में हथियारों की सौदोबाजी कर रहे थे।

loksabha election banner

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पांचों बदमाश अनिल मरिंडा गिरोह से जुड़े है। इनकी मदद करने में एक दारोगा का नाम भी प्रकाश में आया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल, दो तमंचे व एक बंदूक बरामद की है।

पुलिस के अनुसार नितिन कौशिक उर्फ मोनू पुत्र विपिन कुमार शर्मा निवासी ई-ब्लाक हाईड्रिल कालोनी शास्त्रीनगर अपने साथियों के साथ मिलकर एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करता है।

साथियों संग होटल में चल रही थी सौदेबाजी

पूछताछ में सामने आया कि नितिन कौशिक हथियारों की ऑनलाइन बुकिंग करता है। इसके बाद अपने साथियों से इनकी सप्लाई कराता है। यह पांचों बदमाश अनिल मरिंडा गिरोह व ग्रुप 315 से भी जुड़े है। लोहियानगर पुलिस को सूचना मिली कि यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक होटल में हथियारों की सौदेबाजी चल रही है। 

ये भी पढ़ेंः Bijnor: शराब, सिगरेट और सितमगर बेगम...पति ने सुनाई प्रेमिका से बीवी बनी मेहरजहां के जुल्म की कहानी

दबिश में पकड़े ये बदमाश

पुलिस ने होटल में दबिश देकर नितिन कौशिक सहित अरूण कुमार पुत्र किशनलाल निवासी गांव बडला कैथवाडा थाना मुंडाली, रोबिन जाटव पुत्र सुभाष चंद जाटव निवासी गांव शोभापुर थाना कंकरखेडा, दीपांशु चौहान पुत्र तेज सिंह निवासी प्रवेश विहार गली नंबर-10 थाना मेडिकल, आकाश कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी गढ़ रोड गांव सिसौली थाना मुंडाली को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः Agra: 'स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटकर लाने पर 11 लाख का इनाम', कौन हैं होतम सिंह जिसने किया ये एलान

पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल, दो तमंचे, एक बंदूक व दो कारतूस बरामद किए है। बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला तो नितिन कौशिक पर छह, अरुण कुमार व रोबिन जाटव पर दो-दो मुकदमें दर्ज है। पूछताछ के बाद पांचों बदमाशों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.