Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: 'स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटकर लाने पर 11 लाख का इनाम', कौन हैं होतम सिंह जिसने किया ये एलान

    Updated: Tue, 07 May 2024 07:13 AM (IST)

    Agra Update News In Hindi आगरा में चुनावी सभा करने आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंका था। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। स्वामी प्रसाद के समर्थकों में इस बात से रोष व्याप्त था। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी ने फतेहपुर सीकरी में होतम सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने ये एलान कर दिया कि वे हाथ काटकर लाने वाले को इनाम देंगे।

    Hero Image
    Agra News: आगरा में एक सभा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंककर मारा गया था। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह की शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से की गई है। होतम सिंह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था, जिसमें वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले का हाथ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की बात कह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य तीन मई को फतेहाबाद के सती माता मंदिर में सभा करने आए थे। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर स्याही फेंकने के साथ काले झंडे दिखाए थे। सभा में उन पर जूता भी फेंका था।

    ये भी पढ़ेंः साहब! आठ बजे उठती है पत्नी, मैं भूखा दफ्तर जाता हूं, अब छुटकारा चाहिए, मथुरा में पति की पीड़ा सुनकर दंग रह गईं पुलिस अधिकारी

    पुलिस ने हिरासत में लिया था युवक

    पुलिस ने जूता फेंकने वाले को हिरासत में ले लिया था। रविवार को इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। इसमें स्वयं को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का प्रत्याशी होतम सिंह बताने वाले व्यक्ति ने जूता फेंकने वाले का हाथ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही थी।

    ये भी पढ़ेंः Fire In Mathura: सब्जी मंडी में शार्ट सर्किट से लगी आग ने मचाई तबाही, चालीस दुकानें जलकर हुई खाक

    जान का खतरा बताकर दी तहरीर

    अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने सोमवार को सदर थाना में होतम सिंह के विरुद्ध तहरीर दी। इसमें स्वयं और परिवार को जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। संजय जाट ने कहा कि अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो महासभा उग्र प्रदर्शन करेगी।