Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: बड़े शहरों में वोटिंग के लिए नहीं निकल रहे लोग; चुनाव आयोग ने की ये खास अपील, पांचवें चरण का मतदान कल

    Updated: Sun, 19 May 2024 04:09 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के तहत सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होना है। इसमें आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी मतदान होना है। मतदान से पहले चुनाव आयोग ने शहरी मतदाताओं को लेकर अहम जानकारी साझा की है और उनसे खास अपील की है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election: बड़े शहरों में लोगों के बीच मतदान को लेकर उदासीनता देखी जा रही है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। पांचवें चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। खासकर शहरी लोगों से आयोग ने विशेष अनुरोध किया है। आयोग का कहना है कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ जैसे शहरों में पिछले चुनावों में वोटिंग को लेकर उदासीनता देखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग का कहना है कि दूसरे चरण में भी अन्य शहरों के मुकाबले महानगरों में मतदान कम हुआ था। ऐसे में आयोग ने मतदान से पहले बड़े शहरों के मतदाताओं से खास अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए उपस्थित हों और कम मतदान प्रतिशत के ट्रेंड को बदलें।

    चार चरण में इतना हुआ मतदान

    शहरी मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर उदासीनता को लेकर रणनीति बनाने के लिए आयोग ने मेट्रो शहरों के आयुक्तों के साथ बैठक भी की थी। इससे पहले आयोग ने बताया था कि पिछले चार चरणों में अब तक 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें लगभग 45.1 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस साल फरवरी में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 97 करोड़ थी।

    पांचवें चरण का मतदान

    चार चरणों के मतदान में अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 379 सीटों के लिए मतदान पूरा हो चुका है। अब सोमवार को पांचवें चरण के चुनाव में बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान होगा।

    ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: भाजपा कैसे करेगी 400 पार? किन राज्यों में मिल रही बढ़त, जेपी नड्डा ने खुलकर बताया

    इसके अलावा ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों पर भी सोमवार को मतदान होगा। इस दौरान 94,732 मतदान केंद्रों पर लगभग 9.47 लाख मतदान अधिकारी तैनात रहेंगे। कुल 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष एवं 4.26 करोड़ महिला और 5409 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- पांचवें चरण की 15 हाई-प्रोफाइल सीटें: राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला समेत इन दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी छह केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा

    comedy show banner
    comedy show banner