Move to Jagran APP

Chardham Yatra 2024 की तैयारियों को परखने के लिए Mock Drill आज, आपदा के दौरान राहत-बचाव कार्यों की होगी जांच

Chardham Yatra 2024 आगामी 10 मई से शुरू हो रही यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए आज माक ड्रिल की जाएगी। माक ड्रिल यात्रा मार्ग के सभी जिलों में होगी। किसी आपात स्थिति में सभी विभागों के बीच बेहतर सामंजस्य हो इसी उद्देश्य से माक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। वहीं एनडीएमए के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Published: Thu, 02 May 2024 09:31 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 09:31 AM (IST)
Chardham Yatra 2024: यात्रा मार्ग के सभी जिलों में होगी यह माक ड्रिल

जागरण संवाददाता, देहरादून: Chardham Yatra 2024: आगामी 10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए आज माक ड्रिल की जाएगी। ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के संभावित व्यवधान और हादसों की स्थिति में जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।

loksabha election banner

बता दें, चारधाम यात्रा के संचालन में आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, भारतीय सेना, आइटीबीपी, पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जीएमवीएन, वन, पर्यटन समेत अन्य विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

किसी आपात स्थिति में सभी विभागों के बीच बेहतर सामंजस्य हो, इसी उद्देश्य से माक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह माक ड्रिल यात्रा मार्ग के सभी जिलों में होगी।

माक ड्रिल कर तैयारी को परखा जाएगा

खराब मौसम, बाढ़ व भूस्खलन, भूकंप, अग्निकांड, हिमस्खलन, बर्फबारी, भारी वर्षा, हेलीकाप्टर व सड़क दुर्घटना, भगदड़ आदि आपदाओं के दौरान विभिन्न विभाग किस तरह से राहत और बचाव कार्य करेंगे, इसकी तैयारी को माक ड्रिल कर परखा जाएगा।

यह जानना और समझना आसान हो जाएगा कि विभिन्न स्तरों पर बचाव राहत एवं बचाव कार्य, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, सेना व पुलिस बल की तैनाती, मौसम की निगरानी व चेतावनी, राहत कैंपों की स्थिति, भीड़ व ट्रैफिक प्रबंधन, संचार साधनों की वास्तविक स्थिति व विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय कैसा है। अगर कहीं कोई कमी पाई गई तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।

आपदा बताकर नहीं आती, तैयारी रखें पूरी

चार धाम यात्रा के मद्देनजर एनडीएमए के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रामजी शरण शर्मा ने आपदा के दृष्टिगत माक ड्रिल को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि आपदा बताकर नहीं आती है, लिहाजा सभी तैयारी पुख्ता रखना जरूरी है।

उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि माक ड्रिल से आपदा को लेकर अपनी तैयारी का परीक्षण किया जा सकता है। साथ ही कहा कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाए।

बैठक में उपजिलाधिकारी सदर हर गिरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा विद्याधर कापड़ी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा सीएस रावत, जीएमडीसी डा अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.