Move to Jagran APP

Arwal News: तीन सालों से वीरान पड़ा है अरवल का सरकारी बस स्टैंड, कभी यात्रियों की भीड़ से रहता था गुलजार

Arwal News Today यात्रियों की भीड़ से गुलजार रहने वाला एनएच -139 स्थित राजकीय बस स्टैंड अब वीरान पड़ा है। एक दशक पहले यहां से बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड पश्चिम बंगाल के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खुलती थीं। बसों की आवाजाही से बस स्टैंड गुलजार रहता था। लेकिन धीरे -धीरे सभी राजकीय बसों को परिचालन बंद होता चला गया।

By shiv kumar mishra Edited By: Sanjeev Kumar Published: Wed, 08 May 2024 04:01 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 04:01 PM (IST)
तीन सालों से वीरान पड़ा है अरवल का सरकारी बस स्टैंड (जागरण)

जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: यात्रियों की भीड़ से गुलजार रहने वाला एनएच -139 स्थित राजकीय बस स्टैंड अब वीरान पड़ा है। एक दशक पहले यहां से बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खुलती थीं। बसों की आवाजाही से बस स्टैंड गुलजार रहता था। लेकिन धीरे -धीरे सभी राजकीय बसों को परिचालन बंद होता चला गया।

loksabha election banner

पिछले तीन सालों से बस स्टैंड वीरान पड़ा है। अब यहां से न तो कोई बस खुलती है और ना ही यहां कोई बस रुकती है। कोई कर्मचारी भी नहीं रहते हैं। राजकीय बस स्टैंड बंद कर प्राइवेट बस के लिए अलग स्टैंड बन गया।

स्थानीय निवासी रामजन्म सिंह, जगदीश सिंह, मनोरंजन कुमार, विजय कुमार ने बताया कि यहां से पटना, रांची, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, कोलकाता,दुर्गापुर, आसनसोल,औरंगाबाद,गया, जहानाबाद आदि जगहों के लिए दो दर्जन से अधिक राजकीय बसें चलती थीं।

बसों के आने जाने से लोगों को गंतव्य स्थान तक जाने में सहूलियत होती थी। साथ ही सदर थाना के सामने यात्रियों को ठहरने के लिए विश्राम गृह बनाए गए थे। सभी सुविधा खत्म हो गई। लिहाजा, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो व अन्य छोटे वाहनों से आवागमन करने में आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ रहा है। लोगों ने राज्य पथ परिवहन निगम से बस सेवा बहाल करने की मांग की है ताकि इस क्षेत्र के लोगों को सरकारी बस सेवा का समुचित लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें

Bihar News: अब बिहार में छटपटाएंगे PFI और सिमी के गुर्गे, पटना हाईकोर्ट ने दे दिया झटका; टारगेट पर थे PM मोदी

Bihar News: 'मुसलमानों को किसी भी हालत में...', लालू के बयान पर आगबबूला हुए सम्राट चौधरी; दे डाली खुली चुनौती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.