Move to Jagran APP

पूर्व मध्‍य रेलवे के 208 स्टेशनों की आमदनी में 11वे नंबर पर आरा, सिर्फ टिकट बेचकर एक साल में दो अरब से अधिक आय

पूर्व मध्य रेलवे के 208 स्टेशनों की आमदनी में 11वे नंबर पर आरा स्‍टेशन है। आरा स्‍टेशन को एक साल में दो अरब 90 करोड़ 72 लाख 15 हजार रुपये टिकट बेचकर आमदनी हुई। इस दौरान आरा जंक्शन से 98 करोड़ 65 लाख 88 हजार 562 लोगों ने यात्रा शुरू की। मार्च में सिर्फ आरा स्टेशन पर ही सात लाख लोगों ने जनरल टिकट खरीदा है।

By Kanchan Kishore Edited By: Arijita Sen Published: Fri, 03 May 2024 04:58 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2024 04:58 PM (IST)
आरा जंक्शन का भवन की एक फोटो- जागरण।

जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व मध्य रेलवे से जारी एक साल के राजस्व रिपोर्ट में आरा जंक्शन 11वें नंबर पर पहुंच गया है। आरा जंक्शन से रेलवे को एक साल में दो अरब 90 करोड़ 72 लाख 15 हजार रुपये का राजस्व टिकट बेचकर हासिल हुआ है। इस अवधि में आरा जंक्शन से 98 करोड़ 65 लाख 88 हजार 562 लोगों ने यात्रा शुरू की है।

loksabha election banner

काउंटर से 68 करोड़ से अधिक लोगों ने लिया टिकट

सबसे ज्यादा मोबाइल यूटीएस, पास व पीआरएस टिकट के साथ पास बनाने वाले में पटना, मुजफ्फपुर, दानापुर, डीडीयू, गया, धनबाद, दरभंगा, राजेन्द्रनगर समस्तीपुर पाटलिपुत्रा के बाद आरा जंक्शन का स्थान है।

आरा जंक्शन से मोबाइल यूटीएस से टिकट कटाने वाले में एक साल में 30 करोड़ 27 लाख 86 हजार है। वही एमएसटी पास 24 लाख 44 हजार लोगों ने पास लिया। वहीं पीआरएस टिकट काउंटर से 68 करोड़ 38 लाख 18 हजार लोगों ने टिकट लिया।

केवल मार्च में ही सात लाख लोगों ने खरीदा टिकट

एक साल में ही मोबाइल यूटीएस एप से 15 करोड़ 89 लाख 44 हजार यात्रियों ने ऑनलाइन जनरल टिकट बुक हो गए हैं। हाजीपुर रेलवे जोन के तहत कई बड़े स्टेशन है, जिसमे बक्सर, क्युल, पारसनाथ, हाजीपुर, बरौनी सहित कई स्टेशनों को पछाड़ते हुए आरा 11 वें स्थान पर पहुच चुका है।

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से जनरल टिकट खरीदा है। यात्रियों का रुझान धीरे-धीरे रेलवे के मोबाइल यूटीएस एप और एटीवीएम की तरफ बढ़ने लगा है। त्योहारों और लग्न के दौरान मार्च में सिर्फ आरा स्टेशन पर ही सात लाख लोगों ने जनरल टिकट खरीदा है।

मोबाइल यूटीएस एप का बढ़ा है रूझान

मोबाइल यूटीएस एप पर ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने वाले लोगों का आंकड़ा बहुत कम है, लेकिन रुझान ऐसे ही कायम रहा तो काउंटरों के सामने लगने बालीं लाइनें छोटी हो जाएंगी। लोगों का आकर्षण बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी स्टेशनों पर मोबाइल यूटीएस एप की सुविधा उपलब्ध करा दी है।

मोबाइल यूटीएस एप को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने और ऑनलाइन सिस्टम की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम यह एप अब और सुविधाजनक हो गया है। यात्री अपने घर बैठे भी एप से जनरल और प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 

अब वोटर आईडी कार्ड के बिना भी कर सकेंगे मतदान, वोटिंग के लिए इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्रों का भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल

Bhojpur News: चंबल से भी खतरनाक बनते जा रहा भोजपुर का सोन दियारा, अक्सर कब्जे को लेकर गरजती हैं बंदूकें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.